खबर लहरिया खेती पन्ना : किसानों को समय से नहीं मिली बीज, खेत खराब होने का डर

पन्ना : किसानों को समय से नहीं मिली बीज, खेत खराब होने का डर

किसानों को फसलों के बीज नहीं मिले हैं। देरी से बीज मिलने का मतलब है, फसलों का खराब होना। ऐसा किसानों का कहना है। पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ के किसानों की शिकायत है कि ब्लॉक में मूंग, उड़द, अरहर व धान के बीज आये थे लेकिन यह बीज उन्हें बांटे नहीं गए।

ये भी देखें – पन्ना : हल-बैल से किसानों ने शुरू की खेती की बुआई

बता दें, 7 जुलाई 2022 तक 600 लोगों में बीज बांटा जा चुका है। अरहर और मूंग के बीज खत्म हो चुके हैं। उड़द और धान के बीज ही बाकी हैं। वहीं जो किसान तिल और अरहर की खेती करते हैं, वह किसान भी बीज न होने की वजह से खाली हाथ लौट रहें हैं।

Panna news, Farmers did not get seeds on time, fear of damage of the crops

अधिकारीयों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, सोमवार तक बीज आ जाएंगे तो वह बीज किसानों में बांटे जाएंगे। वहीं ओबीसी और जनरल किसानों को 25 रूपये किलो के हिसाब से बीज दिए जा रहें हैं।

ये भी देखें – दुनिया के सबसे महंगे ‘मियाज़ाकि आम’ की खेती कर रहा एमपी का एक जोड़ा

जानकारी के लिए बता दें, पट्टा किसान को ही शासन के तरफ से बीज दिया जा रहा है। बिना पट्टे वाले किसानों को ब्लॉक से कोई भी बीज नहीं दिया जा रहा। बीज के लिए आधार कार्ड और पट्टे की फोटो कॉपी आवेदकों को जमा करानी होगी।

ये भी देखें – पटना : गेंदे की खेती से साल में हो सकता है लाखों का मुनाफ़ा

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke