पन्ना जिले के अजय गढ़ तहसील में ग्राम पंचायत मझगांव के लगभग 20 पट्टेदारों को एसडीम को ज्ञापन देने के जाना पड़ा |
लोगो का आरोप है की हम पट्टेदारों है और हमारी जमीन रेलवे में जा रही है और उसका मुआवजा अभी तक नहीं मिला है ना ही कोई देने को कह रहे है पहले बोल रहे थे कि अधिकारी को दे देंगे और उसे बाद आपके खाते में पैसे पहुंच जाएगा।है
14 लोगों के पास जमीन का पट्टा है और लोगों की जमीन ले ली गई है रेलवे लाइन बनाने के लिए , ग्रामीण लोग काफी सालों से परेशान हो रहे हैं इसके बाद भी इन लोगों का मुआवजा इनको नहीं दिया जा रहा है
यह लोग कलेक्टर के पास भी जा चुके हैं कई बार और तहसील में भी काफी बार जा चुके हैं लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की गई और ,19 नवम्बर 2019 को फिर पट्टेदारोंपानी के लाने डी.एम. खा दरखास ने तहसील में एसडीएम को ज्ञापन दिया
लोगो ने ये बताया है कि हमारी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है और न ही हम लोगो की कोई नहीं सुनता है हम लोग गरीब है तो लोगो जा कहना है की अब देखते हैं क्या कार्यवाही की जाएगी| जो पुराने कलेक्टर थे उनके पास भी यह लोग गए थे ,लेकिन तब भी कोई सुनवाई नही हुई थी |
एस के गुप्ता एसडीम का कहना है इस संबध में 500 ऐसे लोग थे जिनके मुआवज़े के पैसे उनके खाते में भेजवा दिया है |
उन में से 15 लोग रह गए होंगे तो उनके कागजात में कुछ न कुछ कमी होगी तभी पैसे नही मिले है क्यों कि ऐसा हो नहीं सकता कि 500 लोगों को मिला हो उनमें से अगर 15 लोग को नहीं मिला है |
जिनको मुआवजा मिलना रह गया है तो उनको दो से तीन दिन में देखवा लिया जायेगा|
जिन जिलों के पास जिनकी ज़मीन पड़ती है और जिनके पास पर्याप्त डाक्यूमेंट्स है उनको मुआवजा दिया जाएगा |