खबर लहरिया चुनाव विशेष पन्ना: पोस्टर से बाहर निकलो नेता जी! | Panna Assembly Elections 2023

पन्ना: पोस्टर से बाहर निकलो नेता जी! | Panna Assembly Elections 2023

एमपी विधानसभा चुनाव 2023: दिसंबर माह तक विधानसभा चुनाव होने कि उम्मीद है। दावेदारों ने अपनी दावेदारी दिखाने के लिए प्रचार-प्रसार जोरों से शुरू कर दिया है। ग्रामीण स्तर में भले ही अभी किसी तरह का कोई प्रचार-प्रसार नज़र न आ रहा हो पर शहरों में निजी व सरकारी दीवारों, घाटी के पुलियों और मंदिरों तक में पोस्टर और बैनर लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के बस स्टैंड, पंचायत समिति, सरकारी स्कूल, कॉलेज खेल मैदान सहित सरकारी कार्यालयों के दीवारों को प्रचार-प्रसार का माध्यम बना कर बदरंग कर दिया गया है। इसकी रोकथाम के लिए ज़िम्मेदार प्रशासन के अधिकारी भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। यही वजह है कि शहर में इन दिनों अधिकतर दीवारों पर पोस्टर-बैनर और दीवार लेखन से चमकाने लगी है।

ये भी देखें – पन्ना: ‘बिजली दे सरकार’ | Panna Assembly Elections 2023

विधानसभा चुनाव को लगभग 3 महीना ही बचे हैं। गांव में इसका कोई शोर-शराबा नज़र नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि अभी तक उनके गांव में नेताओं का आवागमन नहीं हुआ है। वह भी नज़र गड़ाए बैठे हैं कि कब नेता आए और कब वह अपनी बातें रखें लेकिन शहरों और कस्बों में जब वह आते-जाते देखते हैं, तो पोस्टर बैनर और दीवार लेखन इस तरह से लिपे-पुते नज़र आते हैं मानों आज ही चुनाव होने वाला है। एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े पोस्टर और होडिंग लगी हुई है। भारी मात्रा में दीवार लेखन है। भले ही उनके यहां बीजेपी और कांग्रेस का ही बोल वाला है और उन्हीं के बीच टक्कर दिख रही है लेकिन छोटी पार्टियां भी कम नहीं है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke