आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पन्ना जिले के कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। उनके अनुसार, उन्हें अन्य कर्मचारियों की तरह सुविधाएं व लाभ मुहैया नहीं हो रहें। साथ ही उन्हें न सम्मानजनक मानदेय दिया जा रहा है और न ही सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है।
उन्हें अल्पमानदेय मिलता है जिसमें परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल होता है। उनकी मांग है कि उनका वेतन 24 हज़ार और सहायिका का वेतन 18 हज़ार किया जाए। साथ ही उनकी नौकरी स्थायी की जाए। जब तक उनकी यह मांगे पूरी नहीं होंगी वह लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
ये भी देखें – कॉलोनी में बनी आंगनबाड़ी, कॉलोनी के बच्चों के लिए नहीं
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें