पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ में पक्की सड़क और नाली की व्यवस्था ना होने की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी घुस रहा है। आपको बता दें, पन्ना में ही कुछ समय पहले दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्पीड ब्रेकर और लाइटें लगवाई गयी थीं। लेकिन नाली और सड़क की समस्या को लेकर अभी तक कुछ नहीं किया गया है।
ब्लॉक अजयगढ़ के कोई मोहल्ला एवं खाराकुआ के रहने वाले लोगों ने बताया कि सड़क और नाली के निर्माण में मुश्किल से 6 महीने हुए और सड़क-नाली क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जो नालियों के ढाल बने हैं वह उल्टा बने हैं जिसकी वजह से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है।
कुछ दिन पहले अजयगढ़ में मूसलाधार बारिश हुई थी। जिससे दर्जनों मोटरसाइकिलें बारिश के पानी में बह गयी थी। लोगों के कच्चे मकान भी टूट कर गिर गए थे। इसी संबंध में लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। एसडीएम का कहना है कि वह जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेंगे और कार्यवाही करेंगे।
ये भी पढ़ें:
टीकमगढ़ : कच्ची सड़क से ग्रामीण परेशान, अधिकारी करते हैं आना-कानी
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)