अयोध्या जिले की रहने वाली कंचन लता, जिनकी उम्र सिर्फ 31 साल है, अपनी पेंटिंग की वजह से अयोध्या में बहुत प्रसिद्ध हुई हैं। उन्होंने कहा, “मुझे बचपन से ही चित्रकारी करना बहुत पसंद था, मैं दीवारों पर कहीं भी चित्र बना देती थी, जिसके कारण पापा से मुझे डांट लगती थी। लेकिन अब सभी लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं और हमारी पेंटिंग उन्हें सहारा देती है।
ये भी देखें – चंदेल मंदिर के इतिहास व कलाकृति के अवशेष
अगर आप अयोध्या आते हैं, तो मैं आपको दिखाऊंगी कि लगभग 57 पेंटिंग्स हमने बनाई हैं। यहां पर राम की पैड़ी, नया घाट, हनुमान गली और हर जगह पेंटिंग्स हमने बनाई हैं। पेंटिंग के अलावा, मुझे स्केच और अन्य कलाओं में भी रुचि है। मैं मेहंदी लगाना, ब्यूटी पार्लर में ब्राइड को सजाना और छोटे-मोटे संस्थानों में बच्चों को सिखाना नहीं भूलती हूं। अभी मैं स्कूल में टीचर हूं। मेरा सपना है कि मैं एक बड़ी आर्टिस्ट बनूं।
ये भी देखें – कमाल की कला: कंघी को Mouth Organ बना निकाली बेहतरीन धुन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’