खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिवार को मिले आश्वाशन पर कब होगा काम?

महोबा दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिवार को मिले आश्वाशन पर कब होगा काम?

जिला महोबाब्लाक कबरई मोहल्ला अम्बेदकर नगर। इस  महोबा दुष्कर्म मामले में जो हुआ वो ये था किजनवरी की रात में 3 लोगो ने 15 साल की लड़की लक्ष्मी को घर से उठा कर ले गए थे। परिवार वालो का आरोप है कि उसके साथ बारी बारी से रेप किया। उसके बाद लड़की को 300 फिट गहराई पहाड़ में फेंक दियाजिससे उसकी मौत हो गयी। इसकी रिपोर्ट कबरई थाना में अवैध विस्फोटक माफिया के राजा महाराजसुनील महाराज और पिंटू कोरी ने नाम लिखाई थी । तबसे ही महोबा दुष्कर्म मामले में कोई सुनवाई नही हो पाई थीउन्नाव में हैदराबाद जैसी घटना, गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाया

वही दबंगई देवराज की नबालिग बच्ची लक्ष्मी के साथ हुई बेटी देवराज ने बताया 1 जनवरी को घर पर नहीं था। घर मे लक्ष्मी उसकी मां उसकी दादी थी रात मे नौ, दस के बीच वो कमरे से आंगन मे बाथरूम करने के लिए निकली लक्ष्मी और उसकी मां पहले से ही आंगन मे छिपे तीन लोग खडे थे। और लक्ष्मी को जबर्दस्ती उठा ले गए जब मां ने विरोध किया तो उसे धक्का देकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। लक्ष्मी की मां ने बताया की जब मै दरवाजे के सासे मे से झांका तो गाडी मे डाद कर ले गए फिर वो बेहोश हो गई उसने ये भी कहा जब से मै बिमार हो गई और बयान नहीं दे पाई। मेरे इतना दम नहीं तीन चार घंटे घडे होकर इन्तजार करू कोट मे बयान देने का

लक्ष्मी के पिता ने बताया जब से कोट कचहरी मे इन्साफ के लिए लगभग पांच लाख रूपये खर्च हो गए। अपनी खेती बेच दी बीबी के जेवर बेच दिए। घटना के बाद तीनो आरोपी पकड़े तो गए लेकिन एक आरोपी को नाबालिग साबित करके छोड दिया गया है। इस घटना के बाद जब से डर है हमे की हम झोंपड़ी मे रहते हैं बाहर भी आना रहता है डर बना रहता है। इस मामले का पुराना विडियो इस नीचे दिए लिंक से देख सकते है