महिलाओं के साथ हर दिन के साथ बढ़ती हिंसाओं को देखते हुए ‘सहजनी शिक्षा केंद्र’ की कार्यकर्ताओं ने लगभग दो सौ महिलाओं के साथ मिलकर 3 मार्च 2023 को रैली निकाली। बता दें, ‘सहजनी शिक्षा केंद्र’ पिछले 20 सालों से महिलाओं के लिए काम करती आ रही है।
इस रैली में महरौली कस्बे की महिलाओं ने सहजनी के बैनर, पोस्टर के साथ हक़ व अधिकार के नारे लगाते हुए रैली निकाली। इसके साथ ही आने वाले 8 मार्च को महिला दिवस की भी नाच-गाकर खुशी मनाई।
ये भी देखें – सहजनी शिक्षा केंद्र ने गरीब लड़कियों की पढ़ाई में की मदद, वितरण की किताबें
लगभग 15 सालों से महिलाओं के मुद्दों पर काम कर रहीं ब्लॉक कोर्डिनेटर कुसुम ने खबर लहरिया को बताया, ग्रामीण और ब्लॉक स्तर पर उनके साथ लगभग 15 हज़ार महिलाएं जुड़ी हैं। उन्होंने यहां, महिलाओं की शिक्षा से लेकर उनके उत्थान व अधिकार की लड़ाई लड़ी है।
जानकारी के लिए यह भी बता दें, सहजनी शिक्षा केंद्र ललितपुर जिले के दो ब्लॉक माडवरा और महरौली में पिछले 20 सालों से काम कर रही है। कहा, इसके बावजूद भी अभी लोगों को हिंसा के प्रति जागरूक करना, उनके लिए आज भी चुनौती है।
ये भी देखें – वाराणसी जिले की महिला मिस्त्री, मज़दूरी से करी मिस्त्री बनने की शुरुआत
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’