जिला ललितपुर, महरौनी के गांव छपरट में गांव के लोगों का आरोप था की दो महिनें से यहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषाहार नहीं वितरण कर रही थी। जब भी जाओ तो बोलती थी जो करना है कर लो लेकिन पोषाहार नहीं मिलेगा।
दो अगस्त को खबर की कवरेज हुई और तीन अगस्त को खबर पब्लिश हुई। चार तारीख को रविवार होते हुए भी वहाँ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पोषाहार वितरण किया।
गांव के लोगों में खुशी है और उन्होंने कहा खबर निकलने के बाद ही पोषाहार वितरण हुआ है वरना नहीं होता।