खबर लहरिया ताजा खबरें कच्ची सड़कों पर लड़खड़ाती चाल

कच्ची सड़कों पर लड़खड़ाती चाल

उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर,ब्लाक महरौनी, गाँव कुम्हैडी, मुहल्ला खिरका| यहाँ के लोगों का आरोप है कि उनके मोहल्ले में रास्ता उखडा और कच्चा होने से बहुत ही दिक्कत होती है| 10 साल हो गये सीसी रोड नहीं पड़ी और इन कच्ची सड़कों पर लड़खड़ाती चाल


मोहल्ले में रहने वाले धनीराम कुशवाहा और राजेश का कहना है कि यहां कम से कम 10 साल हो गये सीसी रोड नहीं पडी़ है, इसके पहले भी सीसी रोड नहीं थी| ऐसे ही खडण्जा था| जो उखड गया है| जिससे यहाँ रहने वाले लोगों को कई तरह की दिक्कतें आती हैं| साथ ही इस रास्ते से हजारों बाहरी लोग भी निकलते हैं और स्कूल जाने वाले बच्चे भी, लेकिन रास्ता खराब होने के कारण आय दिन बच्चे उस किचड में गिरते हैं| जिससे उनके सोट भी लगती और कपडे भी भर जाते हैं, काफी दिक्कतें आती हैं| अगर कोई मेहमान आते हैं तो उनकी गाड़ी नहीं निकल पाती इस लिए करीब 1 किलोमीटर दूर गाड़ी खडी़ कर फिर वहाँ से पैदल आते हैं| लोगों का कहना है कि कई बार उन लोगों ने सीसी रोड कि मांग को लेकर प्रधान और सचिव से कहा और दरखास दी| लेकिन प्रधान हो या अधीकारी किसी का ध्यान इस मोहल्ले कि तरफ नहीं जाता| क्योंकि दिक्कतें उन लोगों को थोडी मोहल्ले और आस-पास के लोगों को होती हैं|

खेमचन्द सिकरेटी का कहना है कि उनके पास लोगों ने कहा तो है कि आरसीसी रोड बहुत ही खराब है और उन्होने इसका प्रस्ताव डाला था है 2019 में डाला था| अब उस प्रस्ताव को डाले 6 महीने हो चुके हैं,पर अभी तक उसका कोई जवाब नहीं मिला है| वह पूरी तरह से कोशिश खर रहे है, उस रास्ते को ठीक करवाने की और कई बार विभाग में जब भी मीटिंग लगती है तो उस प्रस्ताव के बारे में पता करते रहते हैं| जैसे ही बजट आता है काम शुरु करा देंगें|