पटना जिले के पुनपुन नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाला गांव अलाउद्दीन चक में रोड के नाम पर सिर्फ और सिर्फ धूल उड़ रही है। लोगों ने बताया, जब से गांव बसा है तब से इस गांव में रोड नहीं बनी है। गाँव के लोगों ने चंदा इकठ्ठा करके ईंट-रोड़ी पत्थर डाला हुआ है।
ये भी देखें – अयोध्या : ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के नाम पर सिर्फ दिख रही धूल
ग्रामीणों ने कहा, उनका गांव विकास के मामले में बहुत पीछे है। सड़क इतनी खराब है कि निकलना भी मुश्किल होता है। कोई बीमार पड़ जाए या किसी महिला को डिलीवरी के लिए लेकर जाना हो तो और भी समस्या होती है। उनके यहां जल्दी कोई साधन भी नहीं मिलता। ग्रामीणों की सरकार से बस यही मांग है कि जल्द से जल्द उनके गांव की सड़क बनवा दी जाए।
यहां की समस्या को लेकर खबर लहरिया ने चैयरमैन नीतिश कुमार से बात की। उन्होंने कहा, पहले यह गांव प्रखंड में आता था अब यह ग्राम पंचायत में हो गया है। अभी फ़िलहाल उन्होंने रोड के लिए नाले का बजट रखा है। जैसे ही वह पास होता है, वह एक साल के अंदर गांव की सड़क बनाने की भी व्यवस्था करेंगे।
ये भी देखें – निवाड़ी : आश्वासन को बीते तीन महीनें फिर भी नहीं बनी पक्की सड़क
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’