खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर : नटराज डांस कम्पनी में हुआ 8 साल की प्रियांशी का सेलेक्शन

छतरपुर : नटराज डांस कम्पनी में हुआ 8 साल की प्रियांशी का सेलेक्शन

छतरपुर जिले के मोहल्ला सहरानी दरवाज़ा, वार्ड न. 8 की रहने वाली प्रियांशी कुशवाहा ने सिर्फ अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे छतरपुर जिले का नाम रोशन कर दिया है। 8 साल की इस नन्ही सी बच्ची ने अपने डांस का हुनर दिखाकर ‘द ग्रेट डांस कंपनी’ में हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी प्रतियोगिता के दौरान मुंबई से नटराज डांस कंपनी के लोगों को जज के तौर पर बुलाया गया था, जिसमें इस कंपनी में प्रियांशी का चयन हुआ था।

ये भी देखें – चक्की पीसते संग गीत गाती महिलाओं से सुनें उनके जीवन की पिछली यादें | चउरा दरबार

प्रियांशी को बचपन से ही डांस करने का शौक़ है। जब वह लगभग 2 साल की थी तबसे वह डांस कर रही हैं। पहले वह घर में ऐसे ही किसी भी गाने पर डांस किया करती थी फिर धीरे-धीरे अपने स्कूल के कार्यक्रमों, मोहल्ले में हो रहे कार्यक्रम में भाग लेना शुरू किया। स्कूल में उसके इस हुनर को देखकर उसके अध्यापकों ने भी उसका काफी सहयोग किया। स्कूल से बाहर किसी भी डांस प्रतियोगिता में प्रयांशी भाग लेती रहती है। अब तक यह 3 से 4 अवार्ड की हकदार रह चुकी है।

प्रियांशी के माता-पिता काफी खुश हैं और वह प्रियांशी की डांस की निष्ठा को देखकर उसका काफी सहयोग भी करते हैं। उसके पिता रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनका कहना है कि वह अपनी बेटी को ऊंचाई पर देखना चाहते हैं और उन्होंने अपने जिला पार्षद मंजू अग्रवाल को भी उनकी बेटी का सहयोग करने का श्रेय दिया है।

ये भी देखें –

Drumstick : जानें सहजन को बनाने के अलग-अलग तरीके, फायदे और नुकसान के साथ

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke