खबर लहरिया जिला निवाड़ी : आश्वासन को बीते तीन महीनें फिर भी नहीं बनी पक्की सड़क 

निवाड़ी : आश्वासन को बीते तीन महीनें फिर भी नहीं बनी पक्की सड़क 

निवाड़ी जिले के ग्राम पंचायत चिरपुरा हंसाई खिरक के ग्रामीणों ने खबर लहरिया को बताया कि उन्होंने कभी पक्की सड़क नहीं देखी। उनकी कई पीढ़ियां निकल चुकी है। पक्की सड़क न होने से एम्बुलेंस नहीं निकल पाती है जिससे लोग बेहद परेशान रहते हैं। अगर किसी बीमारी व्यक्ति को अस्पताल लेकर भी जाना हो तो लोग चारपाई पर रखकर खेतों के रास्ते निकलते हैं। इस दौरान उन्हें खेत के मालिकों द्वारा अभद्र भाषा को भी सहन करना पड़ता है।

ये भी देखें – टीकमगढ़ : नाली निर्माण न होने से सड़कों पर इकट्ठा हो रहा पानी

बरसात के दिनों में तो समस्या और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। कई घटनाएं भी हो जाती है। लोगों ने कई बार कलेक्ट्रेट में आवेदन भी किया पर उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनके यहां पक्की सड़क नहीं बनती तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

ग्राम पंचायत चिरपुरा के सरपंच शिवदयाल साहू ने बताया कि उन्हें प्रधान बने हुए फिलहाल 4 महीने ही हुए हैं। उन्होंने भी सड़क को लेकर कलेक्ट्रेट को आवेदन दिया था। आगे कहा कि कुछ समय पहले सड़क बनवाई जा रही थी तो ठेकेदारों द्वारा सड़क के काम को अधूरा ही छोड़ दिया गया।

ये भी देखें – मुजफ्फरपुर : खराब मसाले से कुछ समय में ही टूटी सड़क, राहगीर परेशान

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke