छतरपुर जिले के खज्जु कॉलोनी में कम से कम 50 लोग रहते हैं जिनके यहां तकरीबन 12 साल से लाइट की सुविधा नहीं है। यहां की कम से कम 50 महिलाएं आज 30 नवंबर को जिला पंचायत में जनसुनवाई के लिए अपनी समस्या को लेकर आई हैं। लोगों ने बताया कि लाइट न होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l
शिल्पी नाम की महिला का कहना है कि वह खज्जु कॉलोनी में 12 साल से रहती हैं। लाइट की कमी है। वह लोग अधिकारियों के पास अपनी शिकायत लेकर जाती हैं तो अधिकारी लोग उन लोगों से ₹1,00,000 की मांग करते हैं। वह कहतीं हैं अगर इतना पैसा उनके पास होता तो वह खुद ही लाइट लगवा लेते।
लोगों का कहना है कि हम लोग तो अनपढ़ हैं लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे पढ़ जाए। सरकार द्वारा जब इतनी सारी व्यवस्थाएं दी जा रही हैं तो हमारे यहां पर भी लाइट दी जाए ताकि हमारे बच्चों का भविष्य भी बन पाए।
कई लोगों का यह भी आरोप है कि हमारे बच्चे अभी मोबाइल की टॉर्च से पढ़ते हैं। हम लोग मोबाइल किसी दूसरों के घर पर जाकर चार्ज करते हैं और चार्ज करने के पैसे देते हैं।
ये भी देखें – महोबा : अचानक हुए फॉल्ट से लोगों का हुआ नुकसान, बिजली भी गुल
जब हमने इस बारे में एसडीएम यूसी मेहरा से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके वहां पर सिर्फ 50 लोग हैं। लाइट की खपत ज़्यादा है इसलिए वहां पर अभी तक लाइट नहीं लगवाई गई है। मैं कोशिश करूंगा कि वहां पर जल्द से जल्द लाइट लगवा दी जाए।
इस बारे में नगर पालिका के सीईओ ओमपाल भदौरिया ने कहा कि इन लोगों की समस्या काफी दिनों से है। मैं जल्द से जल्द कोशिश करूंगा कि लोगों के वहां पर लाइट लग जाए ताकि वहां के बच्चों का भी भविष्य अच्छा हो। वह लोग भी पढ़ सके।
वहीं महिलाओं का कहना है कि अगर उनके यहां पर एक माह के अंदर लाइट नहीं लगी तो वह लोग जिला पंचायत के सामने भूख हड़ताल करेंगी जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
ये भी देखें – बाँदा : बिजली और खाद की मांग, किसानों ने दिया ज्ञापन
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)