खबर लहरिया कोरोना वायरस आयोध्या- फ्री राशन वितरण का नहीं मिला लाभ, सुनिए लोगों से

आयोध्या- फ्री राशन वितरण का नहीं मिला लाभ, सुनिए लोगों से

आयोध्या- फ्री राशन वितरण का नहीं मिला लाभ, सुनिए लोगों से :जिला अयोध्या ब्लाक तारून गांव जाना बाजार में वैश्विक महामारी के चलते हुए लाक डाउन के दौरान सरकार की घोषणाओं का लाभ पूरी तरह अभी मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है। दर्जनों मनरेगा मजदूरों को मिलने वाला निशुल्क राशन राशन की दुकान पर नहीं मिला। यही नहीं दर्जनों लोगों का नाम भी राशन कार्ड से कट चुका है वह भी राशन से वंचित हो गए। विकासखंड तारुन की ग्राम पंचायत जाना बाजार मेयह मामला बृहस्पतिवार को सरकारी राशन बाँदा: पाइप लाइन टूटने से मोहल्ले में अब राशन के साथ साथ पानी की भी हुई किल्लतकी दुकान वगांव में देखने को मिला। जहां राशन लेने आए मनरेगा मजदूर राजबहादुर आदि सहित दर्जनों लोगों को राशन की दुकान से बिना निशुल्क राशन के ही वापस लौटना पड़ा। इनका नाम राशन की सूची में ब्लॉक से नहीं भेजा गया। इसी तरह अमरजीत, अनीता, काशीराम सहित दर्जनों लोगों का नाम जो पहले इनके नाम से राशन कार्ड बना था वह कट गया इसी के चलते उन्हें भी राशन से भी वंचित होना पड़ा। इस संबंध में राजस्व कर्मी सुशील कुमार शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा ऐसे मामलों को अधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे और जो निर्देश मिलेगा उस तरह से उन्हें लाभ दिलाएंगे। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जा रही है। वही कोटेदार ने कहा सरकार के आदेशों के अनुसार राशन दिया जा रहा है जिनका नाम सूची में नहीं है उन्हें फ्री राशन नहीं दिया जा रहा।और जिनका राशन कार्ड नहीं है उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है।