निवाड़ी जिले के ब्लॉक पृथ्वीपुर के वार्ड नंबर 14 बिंदपुरा मोहल्ले में लगभग 15 से 20 लोग रहते हैं। इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पूरी तरह से नहीं मिला है। लोगों को सिर्फ पहली क़िस्त मिली है। कोई 5 महीने तो कोई साल भर से आवास की दूसरी क़िस्त का इंतज़ार रहा है। लोग कई बार पृथ्वीपुर नगर पालिका के चक्कर काट चुके हैं। बस आश्वासन मिल जाता है पर क़िस्त नहीं आती।
ये भी देखें : आवास के पैसों के लिए प्रधान वसूलता है हज़ारों रूपये – ग्रामीणों का आरोप
लोगों ने बताया कि जब उन्हें कहा गया कि उन्हें आवास मिलेगा तो उन्होंने अपने घर तोड़ दिए। अब सर्दियों का मौसम आ चुका है और इसके साथ उनकी परेशानियां भी बढ़ गयी हैं। लोगों का आरोप है कि पृथ्वीपुर नगर पालिका के अधिकारीयों द्वारा उनसे पैसों की मांग की जाती है। उनके पास इतने पैसे नहीं होते कि वह दे पाएं। उनका खुद का गुज़ारा मज़दूरी करके होता है। वहीं अधिकारी कहते हैं, “पैसे दो तभी दूसरी क़िस्त डलेगी।” लोगों की बस यही मांग है कि जल्द से जल्द से उन्हें आवास की दूसरी क़िस्त दी जाए।
इस बारे में हमने पृथ्वीपुर के सीएमओ प्रदीप कुमार ताम्रकार से बात की। उनका कहना था कि शासन के निर्देश के अनुसार सभी काम हुआ है। आवास की दूसरी क़िस्त डाल दी गयी है। जिन्हें नहीं मिली उसकी जांच कराई जायेगी। लोगों का जो पैसे मांगने का आरोप है गलत है। उनका कोई कर्मचारी पैसे नहीं लेता। अगर ऐसा कुछ चल है तो उन पर कार्यवाही की जायेगी।
ये भी देखें- वाराणसी : आवास का सपना रहा अधूरा, झोपड़ी पट्टी में रहकर कर रहे गुजारा
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)