खबर लहरिया आवास वाराणसी : आवास का सपना रहा अधूरा, झोपड़ी पट्टी में रहकर कर रहे गुजारा

वाराणसी : आवास का सपना रहा अधूरा, झोपड़ी पट्टी में रहकर कर रहे गुजारा

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज भी कई ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पाया है। जिला वाराणसी ब्लॉक चिरईगांव के गांव के लोगों का कहना है कि चुनाव आते हैं तो लोग फॉर्म भरते हैं। लोगों को यह आस लगी रहती है कि फॉर्म भर गया है, फोटो खींच गयी है तो आवास मिल जाएगा। इंतज़ार करते हुए पांच साल बीत गए पर आवास नहीं मिला। बारिश होती है तो रात जाग कर बितानी पड़ती है। उनके पास इतनी कमाई नहीं है कि वह लोग खुद घर बनवा सकें। 4 लोगों का परिवार है। 100 रुपये कमाने वाले कैसे घर बनवाएं। प्रधान कहते हैं मिल जाएगा लेकिन अभी तक उन्हें आवास नहीं मिला। गांव के प्रधान झुन्ना का कहना है कि उनके गांव की आबादी 20 से 25,000 की है। अभी कुछ लोगों के पास आवास है जिनके पास नहीं हैं उन्हें आवास देने की कोशिश की जा रही है।

ये भी देखें :

कौशाम्बी: न ग्रामीणों को मिले आवास, न ही हुई महीनों से सफाई! ये कैसा विकास?

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)