बिहार विधानसभा चुनाव की देर रात चली मतणगना के बाद सभी सीटों के नतीजे साफ़ हो गए हैं। बिहार की जनता ने भारी बहुमत के साथ एनडीए यानी फिर से नीतीश कुमार को अपने जनादेश के रूप में चुना है। आपको बता दें कि बहुमत की सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 243 या उससे ज़्यादा सीटें जीतनी होती हैं। एनडीए को 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला है। इसमें बीजेपी 74 और जेडीयू 43 सीटें जीतने में कामयाब रहीं हैं। वहीं तेजस्वी यादव की नेतृत्व में राष्ट्रिय जनता दल ( आरजेडी ) को 75 सीटें मिली हैं।
इसके साथ ही वह राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी उभरी है। आरजेडी और कांग्रेस का महागठबंधन 110 सीटों पर अपना कब्ज़ा ज़माने में सफल रहा है। चुनाव के दौरान नितीश सरकार पर कोरोना महामारी, रोज़गार आदि मुद्दों को लेकर निशाना बनाया जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी बिहार में नितीश सरकार आने में कामयाब रही।
चिराग पासवान के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी कोई कमाल नहीं दिखा पायी क्यूंकि पासवान की पार्टी सिर्फ 1 सीट ही अपने नाम कर पायी। वहीं ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार में 5 सीटें जीतने में कामयाब रही। जो की ओवैसी की पार्टी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है क्यूंकि इससे पहले उनकी पार्टी को बिहार में इतनी सीटें कभी भी नहीं मिली। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के खाते में 4 सीटें आईं और कांग्रेस द्वारा काफी ज़ोरो शोरो से प्रचार-प्रसार के बाद भी उनके हाथों सिर्फ 19 सीटें ही लगीं।
इसके अलावा, सीपीआई को 1 सीट, सीपीआईएम को 2सीट, सीएमआई-एमएल (लिब्रेशन) को 12सीटें , विकासशील इंसाफ पार्टी को 4 सीटें, बहुजन समाज पार्टी को 1 सीट और निर्दलीय को भी 1 सीट मिली। इस चुनाव में एक खास बात यह रही कि लंदन से पढ़ाई कर बिहार की राजनीति में प्लुरल्स पार्टी के जरिए दांव आज़माने आई पुष्पम प्रिया चौधरी, एक भी सीट नहीं जीत पाईं।
चुनाव में आरजेडी को 23.11 मत मिले, जो की अन्य पार्टियों से सबसे अधिक थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी को 19.5 फीसदी मत, एनडीए की सहयोगी जेडीयू को 15.9 फीसदी मत, कांग्रेस को 9.48 फीसदी और ओवैसी की पार्टी को 1.24 फीसदी वोट मिले।
मिली सीट को लेकर यह है चिराग पासवान का कहना
“सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े।पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है।लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई थी।पार्टी हर ज़िले में मज़बूत हुई है।इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है।”
सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े।पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है।लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई थी।पार्टी हर ज़िले में मज़बूत हुई है।इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 10, 2020
“इतने मुश्किल वक्त में भी मेरा हौसला नहीं टूटा।बिहार पर नाज़ करने के लिए अकेले चुनाव लड़ने का फ़ैसला लेना हुआ तो मैं घबराया नहीं।यहाँ कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें 15 साल सत्ता में रहने बाद भी 3 साथीयों का सहारा लेना पड़ता है।आप सभी के आशीर्वाद से बिहार जीतेगा और नया युवा बिहार बनेगा।”
इतने मुश्किल वक्त में भी मेरा हौसला नहीं टूटा।बिहार पर नाज़ करने के लिए अकेले चुनाव लड़ने का फ़ैसला लेना हुआ तो मैं घबराया नहीं।यहाँ कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें 15 साल सत्ता में रहने बाद भी 3 साथीयों का सहारा लेना पड़ता है।आप सभी के आशीर्वाद से बिहार जीतेगा और नया युवा बिहार बनेगा
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 6, 2020
वह यह भी कहते हैं कि “25 लाख मतदाताओं ने उन पर भरोसा किया है और हमे 6 फीसदी वोट दिए हैं। हमे पिछलग्गू लहा जाता था कि हम किसी के सहारे के बिना कुछ नहीं कर सकते। हमें साहस दिखाया।” – एएनआई से बातचीत के दौरान कहा।
एनडीए की जीत पर बिहार में लगे पोस्टर
एनडीए की भारी बहुमत से जीतने के बाद एनडीए की जीत के पोस्टर्स बिहार में जगह-जगह पर देखने को मिल रहे हैं। बीजेपी कार्यालय और पटना के जेडीयू कार्यालय के सामने भी आपको जीत के पोस्टर्स देखने को मिलेंगे। पटना की सड़कों पर भी कुछ ऐसा ही माहौल है। लगे हुए पोस्टर्स में आरजेडी पार्टी पर तंज कसा गया है। साथ ही पोस्टर्स में नीतीश कुमार और पीएम मोदी के गठबंधन की तारीफ भी की गयी है। एक पोस्टर में यह लिखा गया – बिहार में का बा? फिर नीतीशे कुमार बा। एक अन्य पोस्टर में नितीश कुमार और पीएम मोदी को रेल के इंजन की तरह भी दिखाया गया था।
Bihar: Posters put up outside BJP office in Patna after NDA registered a victory in #BiharElections
NDA won 125 seats in the state Assembly Polls (BJP 74, JDU 43, VIP 4 and HAM 4) pic.twitter.com/HsihiFUhYH
— ANI (@ANI) November 11, 2020
Bihar: Posters put up outside JD(U) office in Patna after CM Nitish Kumar-led NDA in the state registered a victory in #BiharElections
NDA won 125 seats in the state Assembly Polls (BJP 74, JDU 43, VIP 4 and HAM 4) pic.twitter.com/vWTBHJZyqs
— ANI (@ANI) November 11, 2020
पीएम मोदी ने बिहार की जनता का आभार जताया
बिहार में एनडीए को मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर रात ट्वीट कर बिहार की जनता का आभार जताया। पीएम ने ट्वीट किया कि, ”बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है। बिहार बीजेपी के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है। मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।”
बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है।@BJP4Bihar के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है। मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020
आरजेडी के आरोप पर बीजेपी का पलटवार
आरजेडी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने मतगणना को प्रभावित किया है। इस मुद्दे को उठाने के लिए आरजेडी और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल देर रात चुनाव आयोग के कार्यालय भी गए। दूसरी ओर, बीजेपी ने इन आरोपों पर पलटवार किया। बीजेपी के नेता संजय जायसवाल का कहना है कि हम पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं क्योंकि एनडीए तथा आरजेडी के बीच इतना अंतर है कि इसमें अब कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। आरजेडी का एक ही एजेंडा है जीते तो ठीक और अगर नहीं जीते तो चीटिंग (धोखा)का आरोप लगाते हैं।
आज शाम 4 बजे पीएम मोदी बिहार चुनाव कमिटी के साथ बैठक करने वाले हैं। इसके साथ ही वह दिल्ली बीजेपी कार्यालय के पार्टी नेताओं से भी जुड़कर बात करेंगे। फिलहाल, बिहार की जनता ने अपना नीतीश सरकार को अपना जनादेश चुन लिया है। अब देखना यह है कि नीतीश सरकार बिहार में रोज़गार, महामारी और आर्थिक सुविधाओं को लेकर वह सब कार्य करती है या नहीं, जो सभी सरकार ने चुनावी वादों में जनता से किए थे।