खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला वेतन, डिएम से की शिकायत

ललितपुर: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला वेतन, डिएम से की शिकायत

जिला ललितपुर के ब्लॉक मडावरा गांव नाराहट से 8 लोग आए हैं, डीएम ऑफिस के यहां ज्ञापन देने इनका कहना है कि हम लोगों ने अमझरा घाटी की गौशाला में काम किया है 10 महीने काम किया है, जिसमें से 3 माह का पैसा मिल गया है और 7 माह का पैसा अभी नहीं मिला है | हम लोग बहुत ही परेशान हैं 8 महीने से दरखास देते आ रहे है अधिकारी के पास लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैl हम लोग बहुत परेशान हैं, मजदूरी करके ही अपने बच्चे पालते हैं और जब मजदूरी करें तो उसका पैसा नहीं मिलेगा तो हम लोग क्या करेंगे  |

इस मामले को लेकर डीएम ऑफिस के पास आये है दरखास देने की हम लोगो का वेतन जल्द से जल्द मिले l 3 महीने का ₹15000 मिला है और 7 महीने का पैसा बकाया है, एक माह में ₹5000 देते थे पासे ना मिलने से घर का चर्चा नही चला पा रहे हैl इस मामले में डिएम दिनेश कुमार का कहना है की इसकी जानकारी मेरे संज्ञान में आया है पहली बार दरखास मिला है l जाच करा के जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी और पैसे का भुगतान किया जायेगा |