खबर लहरिया National NCRB 2017-2022 रिपोर्ट में Uttar Pradesh नंबर वन- द कविता शो

NCRB 2017-2022 रिपोर्ट में Uttar Pradesh नंबर वन- द कविता शो

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसको पढ़कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएगें। 2017 से 2022 हिरासत में रहने वाली 270 महिलाओं के साथ रेप का मामला सामने आया है। इन आकड़ों में सबसे आगे यूपी है और फिर एमपी। यूपी में 92 और एमपी में 43 मामले दर्ज किये गए हैं।

ये भी देखें – Missing Women & Girls: 3 सालों में 13.13 लाख महिलाएं हुई गायब, कहां हैं गायब हुई महिलाएं, क्या है वजह, जानें रिपोर्ट

दोस्तों जब पुलिस किसी महिला को अपनी कस्टडी में लेती है तो हमें लगता की न्याय मिलेगा लेकिन वहां पर उन महिलाओं की और दुर्दशा हो जाती है। रक्षक ही भक्षक बन जातें हैं। आप किस पर भरोसा करोगें। यूपी की सरकार कहती है कि अपराध के मामले काम हुए है। लगातार अखबारों में सरकार की कामयाबी छपती है लेकिन अखबारों और न्यूज चैनलों की झूठी ख़बरों की पोल खोलती है। न्यूज रिपोर्ट और सरकार की वाहवाही से उनके खराब संवेदनशील रवैये का पता चलता है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke