खबर लहरिया Blog Petrol Diesel Price: पेट्रोल / डीजल की कीमत में कितना बदलाव, जाने किन राज्यों में क्या है दाम ?

Petrol Diesel Price: पेट्रोल / डीजल की कीमत में कितना बदलाव, जाने किन राज्यों में क्या है दाम ?

बता दें कि जून 2017 से एक नई योजना लागू की गई थी जिसके तहत हर सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमतों को संशोधित किया जा रहा है। गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण के कारण पेट्रोल की कीमत और डीजल दर को नियमित आधार पर संशोधित किया जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया

ऐसे तो राष्ट्रीय तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव करती है। पेट्रोल / डीजल के यह दाम अलग-अलग राज्यों और वहां के शहरों में लगने वाले टैक्स और वैट आधार पर तय किए जाते हैं। कच्चे तेल की कीमतों में आने वाले उतार चढ़ाव के बाद पेट्रोल और डीजल का दाम भी बदलता है। कई शहरों में आज शुक्रवार 1 मार्च 2024 को पेट्रोल डीजल की कीमत में थोड़ा बहुत परिवर्तन देखा गया है।

  • नई दिल्ली में 96.72 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई शहर में 106.31 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में 106.03 रुपये प्रति लीटर
  • और चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि जून 2017 से एक नई योजना लागू की गई थी जिसके तहत हर सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमतों को संशोधित किया जा रहा है। गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण के कारण पेट्रोल की कीमत और डीजल दर को नियमित आधार पर संशोधित किया जा रहा है।

ये भी देखें – पन्ना: ‘मेरी नौकरी है पेट्रोल पंप’

SMS भेज कर पेट्रोल / डीजल की कीमत का पता करें 

आप SMS भेज कर भी पेट्रोल /डीजल की कीमत का पता कर सकते है। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत पता कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल / डीजल के दाम

उत्तर प्रदेश में आज पेट्रोल की औसत कीमत 96.97 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कल 29 फरवरी को उत्तर-प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 97.02 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.05 फीसदी काम हुआ है। पिछले 10 दिनों में उत्तर-प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 96.97 रुपये प्रति लीटर रही है।

उत्तर प्रदेश में आज डीजल की औसत कीमत 90.14 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कल 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश में डीज़ल की औसत कीमत 90.19 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.05 फीसदी काम हुआ है। पिछले 10 दिनों में उत्तर प्रदेश में डीज़ल की औसत कीमत 90.14 रुपये प्रति लीटर रही है।

बाकी शहरों में पेट्रोल / डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.50 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर

गांव से लेकर जो भी सामान हम तक पहुँचता है अगर पेट्रोल / डीजल की कीमत बढ़ेंगी तो बाकि सब चीजों के दाम बढ़ते हैं। ऐसे में आम जनता को परेशान होना पड़ता है। किसानों के ऊपर भी इसका गहरा असर पड़ता है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke