फिलहाल बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हुई और अब रिजल्ट्स भी आना शुरू हो गए हैं। बिहार बोर्ड का रिजल्ट 31 मार्च 2023 को ज़ारी किया गया था जिसमें वैशाली जिले के गाँव हुसैना खुर्द की रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा नाज़िया अशफ़ाक़ ने पूरे जिले में दूसरा स्थान लाकर अपने माँ- बाप का नाम रौशन कर दिया है।
खबर लहरिया की रिपोर्टर ने जब जाकर उनसे बातचीत की तो नाज़िया ने बताया, उनकी इस तरक्की से पूरे जिले, मोहल्ले और उनके अपने घर में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। रिश्तेदारों से लेकर दोस्त तक उन्हें बधाई दे रहें हैं। उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह हाई स्कूल में दूसरा स्थान हासिल कर पाएंगी। उनके 456 मार्क्स आये हैं और उन्हें 91.2 % प्राप्त हुआ है।
ये भी देखें – देश की बढ़ती साक्षरता दर के बीच शिक्षा से आज भी कोसों दूर ये ग्रामीण लड़कियां
उन्होंने अपनी पढ़ाई के रूटीन के बारे में बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई कोचिंग से ही की है। वह स्कूल नहीं जाती थी। कोचिंग से घर आने के बाद वह कुछ समय पढ़ाई को देती थीं। 1 दिन में वह लगभग 5 से 6 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। उन्होंने बताया कि वह पढ़ाई को लेकर खुद भी काफी सीरियस थी साथ ही उनके मम्मी-पापा नें भी काफी मदद की। कोचिंग में भी अगर उन्हें कुछ पूछना होता था तो वह अपने सवाल तैयार करके कोचिंग जाती थी।
नाज़िया के पापा गोवर्नमेंट टीचर हैं और वह नाज़िया का उनकी पढ़ाई में काफी मदद करते हैं। उनकी माँ अपनी बेटी की इस सफलता से काफ़ी खुश हैं और वह चाहती हैं कि उनकी बेटी आगे चल कर अच्छी डॉक्टर बने। खुद नाज़िया का भी यही सपना है और वह अभी से ही साइंस में रूचि रखती हैं। नाज़िया अभी से ही मेडिकल के लिए अच्छी यूनिवर्सिटी की लिस्ट बना रही हैं और तैयारी कर रहीं है।
ये भी देखें – निवाड़ी : बगैर शिक्षा गुज़र रहा बचपन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’