जिला वाराणसी में पुराने पुल शैलपुत्री मंदिर में 7 अक्टूबर से नवरात्रि का मेला लगा है। लोग इस दौरान काफ़ी खरीदारी भी कर रहे हैं और मेले का आनन्द भी उठा रहे हैं। यह मेला अक्टूबर के महीने में लगता है। 7 दिन के मेले की खासियत है कि यहां पर दूर-दराज़ से लोग आते हैं। दर्शन के साथ-साथ अपने मनचाहे इच्छा सामान भी खरीदते हैं।
ये भी देखें :
नवरात्रि स्पेशल: स्वादिष्ट साबूदाने की खिचड़ी । आ गई रे चटोरी
यहां के लोगों का कहना है कि उन्हें इस मेले का इंतजार रहता है। यहां पर जो व्यवस्था है वह तो सही है पर महंगाई की वजह से पहले जैसा कुछ नहीं रहा। पांच सौ लेकर आते थे तो पूरा मेला घूमते थे और बच्चों के लिए कुछ ना कुछ लेकर जाते थे। महंगाई की वजह से 50 रुपये के खिलौने भी 200 के हो गए हैं।
दुकानदारों का कहना है कि पहले और आज में ज़मीन- आसमान का फर्क है। महंगाई इतनी है कि रोज़गार बंद होने से लोग ₹50 तक का सामान नहीं ले पा रहे हैं। पसंद तो कर रहे हैं लेकिन दाम सुनने के बाद छोड़ दे रहे हैं। 6000 से 7000 तक माल उन लोगों ने लगाया है लेकिन अभी तक 2000 की बिक्री भी नहीं हुई है। देखने से तो लग रहा है कि इस बार जहां वह लोग इस मेले से हफ़्ते भर में 10 से 15000 रुपये कमा लेते थे लेकिन आज लग रहा है कि शाम तक ₹400 कमा लेंगे यह भी बहुत ही बड़ी बात है।
ये भी देखें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)