खबर लहरिया ताजा खबरें राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: पर्यटन से जुड़े लोगों पर छाए बेरोजगारी के बादल

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: पर्यटन से जुड़े लोगों पर छाए बेरोजगारी के बादल

हमारे देश मे बहुत सी ऐसी जगह हैं जहाँ का रोजगार पर्यटक से चलता हैl फिर चाहे धार्मिक स्थल हो या ऐतिहासिक जगह हो लोगों का घर पर्यटक के आने से ही सेल होती हैl और वहां के दुकानदारों का घर चलता हैl इस साल तो पूरे देश विदेशों मे लाकडाउन रहा और लाकडाउन मे न ट्रेनें चल रही थी न बस ऐसे मे कोई भी कही नहीं जा सका सब जहां थे वही रह गयेl चित्रकूट जिला धार्मिक स्थल है यहां लोग आस्था के साथ,साथ घूमने भी आते हैं यहां के रामघाट मे शाम को नदी मे नाव मे बैठना लोग बहुत पसंद करते हैं |

ये भी पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस : कुछ अनकही ऐतिहासिक जगहें और बनते रोज़गार के अवसर

और यहां लोकल से अन्य जिले से हजारों मे लोग रोज आते हैंl और मेले मे अमावस्या मे तो लाखों मे लोग यहां आते हैं और उन्हीं लोगों से दुकान चलती हैl चाहे चाय वाले हो ,या मुर्ति वाले ,या नाव वाले छोटे ,छोटे दुकानदार सबके घर वहां के ही बिक्री के साहरे चलते हैं l अब लाकडाउन खत्म हो गया पूरा देश अनलॉक हैl जब वहां के दुकानदारों से बात की अब क्या स्तिथ है तो लोगो ने कहा ट्रेन जब तक नहीं चलेगी हमारा रोजगार नहीं चलेगाl बस चलने लगी है लोग कुछ ,कुछ आने शुरु हुए हैं ,लोग गाडी से या बुकिंग कर आ भी रहे हैं |

बस से आ रहे हैंl किराया इतना हो जाता है तो लोग बस दर्शन करते हैं और चले जाते हैं खरीदारी नहीं करते और अगर दुकान तक आए भी तो मोलभाव बहुत करते हैं जिसमें हम सौदा न दे पाते हैं न वो लेते हैंl कभी कभी पूरे दिन कुछ नहीं बिकताl ऐसे ही हम आस लगाएं बैठे रहते हैं l अभी भी कोई उम्मीद पर्याटको के आने की उम्मीद नहीं दिख रहीl

ये भी पढ़ें- क्यों सुर्ख़ियों में आया पन्ना जिले का बृहस्पति कुंड: पर्यटन दिवस विशेष