एमपी विधानसभा चुनाव 2023: मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव में इस बार छतरपुर के बड़ा मल्हेरा कसबे से चंदा जोकि एक किन्नर हैं वो भावी उम्मीदवार के रूप में सामने आ रही हैं। चंदा की उम्मीदवारी का प्रमुख चुनावी मुद्दा सामाजिक समानता और समाज में विचलन है। वो चाहती हैं कि हर वर्ग के लोगों के लिए विकास की दिशा में कई योजनाएं और मानविकी अधिकारों की संख्या संरक्षित हो।
ये भी देखें – लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन कैसे करेगी सीटों का बंटवारा? देखें राजनीति,रस,राय
गांव में सम्पूर्ण विकास लाने के साथ-साथ चंदा बेरोज़गारी, महंगाई, तथा महिलाओं के मुद्दों पर भी काम करने को तत्पर हैं। चंदा की उम्मीदवारी के साथ, विधानसभा चुनाव के आगामी मुकाबले में एक नई दिशा दिखाई दे रही है, जिसमें जाति, लिंग, और व्यक्ति की भविष्य के साथ उनकी क्षमता को महत्वपूर्ण बनाया जा रहा है।
चंदा की उम्मीदवारी से जुड़े अन्य राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय हो सकता है, जो यह भी साबित कर सकता है कि चुनावों के समय जनता समाजिक समानता और समाज में विचलन को महत्वपूर्ण मानती है।