गंदगी से भरी नाली में पनप रहे मच्छर :एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से पूरा देश लड़ रहा है, तो वहीं दुसरी तरफ लॉक डाउन भी है| जिसके चलते सरकार ने घोषणा किया है की सभी लोग स्वस्थ रहे घर में रहे और साफ़ सफाई का ध्यान रखें लेकिन वही दूसरी तरफ टीकमगढ़ जिले के गाँव वीरऊ में 15 वर्ष से नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है| जिससे नालियों में पानी भरा हुआ है और उस पानी पर मच्छर बैठे नजर आ रहे हैं साथ ही गाँव में भी किसी भी प्रकार की साफ़ सफाई नजर नहीं आ रही है| इस तरह से क्या लोग अपने को स्वस्थ रख पायेंगे?
ग्रामीणों का कहना है की इस नाली से गाँव का हर एक व्यक्ति परेशान है| कोई अधिकारी देखने तक नही आता है| जबकि लोगों को इस तरह की गन्दगी से बीमारी का भी खतरा बना रहता है |
इस मामले में गाँव का किशन सेन और खुन्नीलाल अहिवार और महेंद्र प्रताप पाठक का कहना है की हमारे गाँव में आज तक नालियों का निर्माण नहीं हुआ और ना ही सफाई होती है| हम लोग खुद अपने हाथों से नालियों कि सफाई करते हैं कम से कम पंदरह वर्ष होने को जा रहे हैं| सफाई ना होने के कारण हम लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि अभी गर्मी शुरु हो गई है हम लोग अपने घर के बाहर भी नहीं बैठ पाते है मच्छर पनपते है हर जगह नालियों में तो पानी भरा रहता है बदबू आती है खाना भी नहीं सही से खा पाते हैं बच्चे खेल कूद नहीं पा रहे हैं और इससे पूरे मोहल्ले में बीमारी भी फैल रही है| जिससे लोगों को काफी डर बना रहता है|
इस मामले में ग्राम पंचायत सरपंच वीरेंद्र पाल का कहना है की हम लोग खुद एक-दो माह में वहां की सफाई करवा देते हैं सफाई कर्मी नहीं है और लोग अपने अपने द्वारे मिट्टी डाले हैं| पानी नहीं निकालने देते जो सड़क हैं वह प्रधानमंत्री योजना में डली है इस लिए नालियां नहीं बनाई गई| जब शासन बजट देगा तो हम नालियां बनवा देंगे और अभी एक डेढ़ माह पहले सफाई की गई थी अब जो भी गंदगी है दो चार लोगों को बुला कर जल्द इसकी सफाई कराई जायेगी|