अगर बिजली गिरने के दौरान आश्रय के लिए कुछ नहीं है तो आप जल्दी से lightning crouch पोजीशन में आ जाए। इसका मतलब है,अपने सिर को झुकाकर और हाथों को अपने कानों पर रखकर गेंद जैसी स्थिति में झुकना ताकि आप जमीन के साथ कम से कम संपर्क में रहें।
#WeatherAlert : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा कई राज्यों में रेड अलर्ट व ऑरेंज अलर्ट ज़ारी किया गया है जो अत्यधिक वर्षा की तरफ संकेत करता है। देश के कई राज्यों में ज़ारी अत्यधिक वर्षा की वजह से जान-माल की हानि भी पहुंची है। मौसम विभाग द्वारा लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की गई है। अलर्ट ज़ारी राज्यों में उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिमबंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, असम व मेघालय शामिल है।
मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले पांच दिनों के लिए सभी लोगों व मछुआरों को चिह्नित क्षेत्रों में अलग-अलग गति और झोंकों वाली तेज़ हवाओं से सावधान रहने को कहा है। लोगों से उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील भी की गई है।
उत्तराखंड, मेघालय, पश्चिम बंगाल आदि कई क्षेत्रों में भारी वर्षा ज़ारी है।
ये भी पढ़ें – Delhi flood: यमुना नदी का पानी पहुंचा कश्मीरी गेट-आईटीओ, जानें क्यों बढ़ रहा है जलस्तर?
इन राज्यों में है रेड अलर्ट ज़ारी
मेघालय आज 13 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) की वजह से रेड अलर्ट पर है।
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 13 और 14 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) की बात कही गई है।
उत्तराखंड में 13 से 14 जुलाई, 2023 के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) होने का रेड अलर्ट है।
ऑरेंज अलर्ट ज़ारी राज्य
वहीं असम में 13 से 14 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट है।
उत्तरप्रदेश में भी13 से 14 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है।
उत्तराखंड में 15 से 17 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें – Monsoon 2023: मौसम विभाग ने कई राज्यों में ज़ारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें कौन है वे राज्य?
तेज़ तूफ़ान और बिजली गिरने के दौरान ये करें
मौसम विभाग ने तेज़ आंधी-तूफ़ान और बिजली गिरने के दौरान लोगों को सतर्क करने के किये कुछ निर्देश ज़ारी किये हैं।
– लोग अलग पेड़ के नीचे आश्रय न लें
– तालाब, नदी व पानी वाली किसी भी जगह से खुद को दूर रखें
– पक्के व मज़बूत घर में आश्रय लें। गड़गड़ाहट की आखिरी आवाज़ सुनने के बाद घर में तकरीबन 30 मिनट तक रहे
– बिजली वाले उपकरण का इस्तेमाल न करें
बिजली गिरने के समय lightning crouch में रहे
अगर बिजली गिरने के दौरान आश्रय के लिए कुछ नहीं है तो आप जल्दी से lightning crouch पोजीशन में आ जाए। इसका मतलब है,अपने सिर को झुकाकर और हाथों को अपने कानों पर रखकर गेंद जैसी स्थिति में झुकना ताकि आप जमीन के साथ कम से कम संपर्क में रहें।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’