खबर लहरिया Blog Monsoon 2023: मौसम विभाग ने कई राज्यों में ज़ारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें कौन है वे राज्य?

Monsoon 2023: मौसम विभाग ने कई राज्यों में ज़ारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें कौन है वे राज्य?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार,अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश आदि राज्यों में ऑरेंज अलर्ट ज़ारी किया है।

Monsoon 2023, IMD Department issues Orange Alert in many states

                                 अत्यधिक बारिश की सांकेतिक फोटो/ सोशल मीडिया

Weather Alert : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट ज़ारी कर दिया है जो खतरे की तरफ संकेत करता है। बिहार,अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश आदि राज्यों में ऑरेंज अलर्ट ज़ारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट राज्यों की मौसम अपडेट

मौसम विभाग द्वारा आज ज़ारी की गई ताज़ा जानकारी के अनुसार, बिहार में 11 से 13 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है। ऐसे में लोकल क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका जताई जा रही है।

सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 11 और 12 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) होने की संभावना है।

अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 11 और 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है।

उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी) होने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने की भी सम्भावना है।

ये भी देखें – बदलते मौसम में सेहत का ऐसे रखें ध्यान, जानें तरीका….। हेलो डॉक्टर

मछुआरों के लिए अलर्ट ज़ारी

अत्यधिक वर्षा को देखते हुए आने वाले पांच दिनों के लिए सभी मछुआरों के लिए चेतावनी ज़ारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि मछुआरों को अलर्ट करते हुए कहा कि कुछ क्षेत्रों में 40-65 किमी प्रति घंटे और 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की सूचना है। अपनी सुरक्षा के लिए चिह्नित क्षेत्रों में जाने से बचें।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke