खबर लहरिया Blog Mayawati removes nephew: मायावती ने अपने भतीजे को राजनीतिक उत्तराधिकारी पद से हटाया, हटाने का कारण स्पष्ट नहीं

Mayawati removes nephew: मायावती ने अपने भतीजे को राजनीतिक उत्तराधिकारी पद से हटाया, हटाने का कारण स्पष्ट नहीं

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक और उत्तराधिकारी पद की जिम्मेदारी से अलग कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी के हित को देखते हुए लिया गया है।

Mayawati removes her nephew from the post of political successor, reason not clear

                                                       बसपा सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के साथ ( फोटो – सोशल मीडिया)

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राजनीतिक उत्तराधिकारी पद से हटा दिया। यह घोषणा मायावती ने कल रात मंगलवार 7 मई को अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट द्वारा की।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव का मतदान कल मंगलवार 7 मई को हुए थे। ऐसे में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर रात में एक घोषणा की। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक और उत्तराधिकारी पद की जिम्मेदारी से अलग कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी के हित को देखते हुए लिया गया है।

सोशल मीडिया X पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि, “श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

ये भी देखें – Athar Jamal Lari: बसपा ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी को दिया टिकट | Lok Sabha Election 2024

बसपा अध्यक्ष मायावती ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और कांशी राम के बारे में बताते हुए कहा कि नई पीढ़ी भी उनकी विचारधारा को गति देगी। उन्होंने कहा कि, “बसपा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्वाभिमान और आत्मसम्मान और सामाजिक परिवर्तन के लिए एक आंदोलन है जिसके लिए श्री कांशी राम जी और मैंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है। इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।” एएनआई ने अपने सोशल मीडिया X पर मायावती के पोस्ट को शेयर किया।

बसपा प्रमुख मायावती ने यह भी कहा कि आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार पार्टी की जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। मायावती ने X पर लिखा कि “उनके (आकाश आनंद के) पिता आनंद कुमार पहले की तरह पार्टी और आंदोलन में अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। इसलिए, बसपा का नेतृत्व पार्टी और आंदोलन के हित में और बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर तरह का बलिदान देने से पीछे नहीं हटेगा।’

ये भी देखें – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से जुड़े मामले में ईडी की छापेमारी में मिले करोड़ों रुपए, वीरेंद्र मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा था मामला

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने दिया था आपत्तिजनक भाषण

मायावती ने भतीजे आकाश को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से अलग करने के पीछे कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है। हाल ही में 28 अप्रैल को सीतापुर में एक चुनावी रैली में मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। भाषण के बाद वह चर्चा में आ गए और उनके साथ 4 और लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।

आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने कहा था कि, “यह भाजपा सरकार एक बुलडोजर सरकार और गद्दारों की सरकार है। जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और अपने बुजुर्गों को गुलाम बनाती है, वह एक आतंकवादी सरकार है। तालिबान अफगानिस्तान में ऐसी सरकार चलाता है।”

कांग्रेस नेता ने किया सवाल

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा, ”बसपा प्रमुख मायावती ने जिस तरह से अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी समन्वयक पद से हटाया है, वह बेहद चौंकाने वाला है। क्या आपने ये कदम बीजेपी के किसी दबाव में उठाया? हालाँकि यह आपकी पार्टी का आंतरिक मामला है, आपको इस बारे में स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए।”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke