खबर लहरिया Blog गंदगी का लगा अंबार कहीं कर न दे बीमार

गंदगी का लगा अंबार कहीं कर न दे बीमार

हर तरफ त्योहारों की धूम है इसके बाद भी कस्बों और गलियों के गंदगी का अम्बार लगा हुआ हैl ताज़ा मामला बांदा जिला के तिंदवारी कस्बा का है जहाँ फैली गंदगी से सभी दुकानदार और ग्राहक परेशान हैंl बदलते मौसम में कस्बे में फैली गंदगी से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी हुई है।प्रदेश सरकार संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चला रही है लेकिन कस्बे में सफाई की स्थिति बेहद खराब है।बार-बार कहने के बावजूद पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही।

इसे भी पढ़े : एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रो में गंदगी से जुझ रहे लोग

may be dirt make you sick

क़स्बा निवासी राजेन्द्र और संजय तिवारी ने बताया कि गंदगी होने के कारण मच्छरों की भरमार है और बीमारी होने की संभावना भी बनी हुई है। सरकार तो एक तरफ कहती है की स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत लेकिन जब स्वच्छ ही नहीं है तो स्वस्थ कैसे होगा? टाउन एरिया तिंदवारी में देखा जाए तो जगह-जगह दीवाल पर स्वच्छता के बारे में लेखन किया गया है पर आज देखा जाए तो गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।

may be dirt make you sick

कौशल किशोर का कहना है कि कस्बे के मुख्य बाजार की सड़क पर नालियां भरी होने के कारण नालियां कीचड़ से बजबजा रही हैं। नालियों का गंदा पानी बाजार की सड़क पर बह रहा है। साथ ही कूड़े के ढेर पड़े हैं। जो यहां के स्थानीय निवासियों एवं राहगीरों के ऊपर कीचड़ उचटा कर परेशान करते रहते हैं।

may be dirt make you sick

कस्बे में महीनों से बनी इस दयनीय स्थिति से स्थानीय दुकानदारग्राहक व राहगीर सभी पानीकीचड़ व गंदगी के ढेरों और इनसे उठती दुर्गंध से परेशान हैं। दुर्गंध के कारण बाजार में ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है। जिसका सीधा असर यहां के दुकानदारों पर पड़ रहा है। लेकिन इन सब के बावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या को दूर करने के प्रयास करता नजर नहीं आ रहा है।

तिंदवारी चेयरमैन भूरेलाल प्रतिनिधि मुन्नी देवी का कहना है कि तिदवारी नगर पंचायत में पहले 40 सफाईकर्मी थे लेकिन 4 महीने से वेतन न मिलने से 10 सफाईकर्मी हटा दिए गये हैं। इसी कारण टाउन एरिया में गंदगी फैला रही है। जब सरकार वेतन समय से नहीं दे रही है तो चेयरमैन क्या करेगा? जब सरकार वेतन भेजेगी तभी सफाई कर्मी तिदवारी में लगाए जाएंगे।

इसे भी पढ़े : ललितपुर: सातवासा में गंदगी फैला रहा बीमारी