नौतपा में गर्मी बढ़ रही है और लोग इसमें आम का शरबत पीने को बहुत फायदेमंद मानते हैं। खबर लहरिया की रिपोर्टर सुमन नौतपा में अपनी दिनचर्या कैसे करती हैं, उसके बारे में वह अपने ब्लॉग में बता रही हैं।
मेरा दिन सुबह 5:00 बजे ही शुरू हो जाता है लेकिन रात में गर्मी ज़्यादा होने के कारण मुझे नींद नहीं आती, तो 7:00 बजे ही मेरी आंखें खुल जाती हैं। जब मैं उठती हूँ तो मैं घर के सभी काम करती हूं – नहाती हूं, कपड़े धोती हूं, झाड़ू लगाती हूँ और फिर अपने काम के लिए तैयार होती हूं। आमतौर पर, ये सब काम 9:00 बजे तक हो जाते हैं, लेकिन इतनी गर्मी के कारण आज मुझे 9:30 बज गए।
ये भी देखें – Nautapa 2023 : इस दिन से शुरू होगा नौतपा, वैज्ञानिक नज़रिये से भी है इसका महत्व
9:30 बजे मैं निकली और तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था, जिसके कारण मुझे बहुत गर्मी महसूस हो रही थी। मैंने अपने चेहरे को कपड़े से ढक लिया था और फिर मैंने ऑटो रिक्शा लिया और गर्दनीबाग पहुंची। यहां मैंने आम के शरबत बेच रहे लोगों को कवर करने के लिए आई थी। आम के शरबत का ठेला लगा हुआ था। लोग एक-एक करके वहां आ रहे थे और जा रहे थे। मैनें उन लोगों से बात की और बिना कैमरे पर आए लोगों ने मुझे बताया कि आम सबसे महत्वपूर्ण होता है। आम का रस पीने से जो चिपचिपी गर्मी और लू हो रही है, उसके लिए यह फायदेमंद होता है।
हम इसलिए इसे पीते हैं ताकि सारे दिन हमें लू का सामना न करना पड़े। बहुत से लोग सत्तू पी रहे थे। सत्तू पेट के लिए बहुत अच्छा होता है और गर्मी से राहत देता है। फिर मैं 4 बजे घर के लिए निकली।
ये भी देखें – नौतपा में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, तप रही धरती
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’