मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़, ब्लाक टीकमगढ़, गाँव दुनातर में गरीब, कमजोर और अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के जरूरतमंद व्यक्तियों को मलेरिया रोग के संक्रमण से बचाने के लिये कीटनाशक दवायुक्त मच्छरदानी नि:शुल्क वितरित की जा रही है गाँव के लोगों का कहना है कि हम लोग पहले एक महीने से परेशान थे और सभी जगह मच्छरदानी बट गई थी हमारे गाँव में मंछरदानी नहीं मिली और आशा से कहते थे तो वे बोलती थी कि यह गाँव कंप्यूटर पर शो नहीं करता है इसलिए नहीं बाटी है फिर जब से आप आयी थी शिकायत ले गयी थी खबर ले गयी फिर तीन चार दिन बाद मिल गयी थी अब हम लोग बहुत है क्यों कि सारे गांव में मंछरदानी मिल गयी है आशा कार्यकर्ता राधा ने बताया है कि पहले गाँव में एक महीने से परेशान थे क्यों कि गाँव शो नहीं कर रहा था फिर हमने यही सब गाँव से इकट्ठा करके अपना किराया लगा के मच्छरदानी बाँटी गयी और सदस्य के हिसाब से मिली है