यूपी के चुनाव खत्म हो चुके हैं। लेकिन क्यूंकि नये प्रधानों को अभी तक शपथ ग्रहण नहीं करवाए गए हैं। इसलिए उन्हें परेशानी हो रही है।
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद निर्वाचन प्रमाण पत्र मिले एक सप्ताह बीतने के बाद भी ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण न होने से गांवों में अस्त-व्यस्त जैसी स्थिति बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के कारण शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराने से यूपी सरकार कतरा रही है। वहीं, गांवों में कोरोना से मौतों का सिलसिला बढ़ने से नवनिर्वाचित प्रधानों के लिए सिर मुंडवाते ही ओले पड़ने जैसे हालात हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के गांवों में कोरोना संक्रमण बढ़ने का टोकरा विपक्ष ने पंचायत चुनाव पर फोड़ा है। कोर्ट द्वारा भी पंचायत चुनाव के दौरान संक्रमण से बचाव के उचित प्रबंध न हो पाने के मुद्दे पर सरकार पर कड़ी टिप्पणी की जा चुकी है। ऐसे में प्रधानों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम व ग्राम पंचायतों की पहली बैठक पूरे प्रदेश में एक साथ कराने पर सहमति नहीं बन पाई है। माना जा रहा है कि सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव जून माह में कराने का मन बना चुकी है। सरकार शपथ ग्रहण कार्यक्रम करने का फैसला भी जल्दबाजी में नहीं लेना चाहती।
पंचायतों की पहली बैठक का फैसला जल्द
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि सरकार की प्राथमिकता कोरोना को काबू करने की है। जल्दबाजी में ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाना चाहिए जिससे हालात और विकट हो जाएं। ग्राम प्रधानों की शपथ व ग्राम पंचायतों की पहली बैठक कराने का फैसला जल्द लिया जाएगा।
27 मई से पूर्व शपथ संभव
ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण 27 मई से पहले की करा लेने का प्रस्ताव है। ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को ब्लॉक स्तर पर एक साथ शपथ दिलाने की परंपरा रही है। प्रत्येक ब्लॉक में प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ शपथ कराने पर लगभग 1000 लोगों के उपस्थित होने की संभावना रहती है। ऐसे में सुरक्षित शारीरिक दूरी व अन्य प्रोटोकॉल अपनाने की व्यवस्था करनी होगी। तैयारियों को लेकर आश्वस्त होने के बाद ही शपथ हो सकेगी।
प्रधान हैं अधिकार विहीन
शपथ ग्रहण न होने के कारण ग्राम प्रधानों की दुविधा बढ़ी है। सैनिटाइजेशन जैसे कार्य भी प्रधानों को अपने संसाधनों से ही कराने पड़ रहे हैं। प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा का कहना है कि ग्राम पंचायतों की बैठक जल्द कराकर ग्रामीणों को अपनी व्यवस्था स्वयं करने का अधिकार मिलना चाहिए।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।