छठ पूजा के अवसर पर हम लेकर आये है एक भारतीय गायिका मैथिली ठाकुर के बारे में उतर प्रदेश में और बिहार में और अन्य जगह पर भी मनाये जाने वाला बेहद अहम पर्व है यह तोहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है यह पर्व साल में दो बार मनाया जाता है पहला कार्तिक में दूसरा चैत में छठ पूजा बहुत ही फेमस त्यौहार है छठ पूजा आते ही भोजपुरी इंड्रस्ट्री में नए गाने बनने लगते है वैसे तो हर अवसर पर गाने की बरसात होती है तो इसी के साथ हम लेकर आये है मैथली ठाकुर के छठ पूजा के टॉप 5 सॉग मैथिली का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के madhubani जिले में हुआ था।
इनके दो छोटे भाई हैं, जिनका नाम रिशव और अयाची,है जो गाने में साथ देते है भोजपुरी इंड्रस्ट्री में मैथिली ठाकुर की उम्र अभी बहुत कम है, पर उनकी सुरीली आवाज का जादू छाया है छोटी सी उम्र में अपनेगायिकी से सबको हैरान करने वाली मैथिली ठाकुर की मधुर आवाज है बॉलीवुड से लेकर सोहर जैसे भोजपुरी गीतों का तड़का भी लगाती है मैथिली ठाकुर ने अपने पिता से संगीत सीखा और थारपा नामक एलबम से अपने संगीत करियर की शुरुआत की हैं.
मैथिली ठाकुर 2017 में कलर्स टीवी पर आने वाले शो राइजिंग स्टार में हिस्सा लिया था इसके अलावा मैथिली इंडियन आईडल जूनियर 2015, में सा रे गा मा पा सहित कई रियलिटी शो का भी हिस्सा बन चुकी हैं। मैथिली ठाकुर के कोई भी सांग आते ही यूट्यूब और फेसुबक पर उनके वीडियो अब 70,000 से 7 मिलियन के बीच मिलते हैं। व्यूज वह मैथिलि और भोजपुरी गाने गाती है जिसमें छठ गीत और कजरी शामिल हैं।
वह अन्य राज्यों से कई तरह के बॉलीवुड और अन्य पारंपरिक लोक संगीत भी गाती हैं।
5 पाचंवे नमबर पर पॉपुलर गाना है छठ पूजा का बाट घाट सजी के इस गाने को खुद ही मैथली ठाकुर ने ही गाया है इस गाने के यूज है 82,922 (बयासी हजार नौ सोउ बाईस https://www.youtube.com/watch?v=i4OxS…
4 ऐसा ही एक और गाना है यह गाना भी छठ पूजा का ही मारबौ रे सुग्वा यह गाना बहुत ही पॉपुलर है छठ पूजा आते ही हर जगह सुनने को मिलता है इस गाने को लोकप्रिय भोजपुरी की एक्ट्रेस कल्पना चाओला ने भी गाया है उसके बाद यह गाने में मैथली ठाकुर ने अपनी सुहिरिली आवाज गा कर दी है इस गाने के व्यूज है 193,790 (लगभग दो लाख ) https://www.youtube.com/watch?v=8Lqgu…
3 तीसरे नमबर पर गाना है जानी मानी गायिका मैथली ठाकुर का सोना सतकुंआ हो दीनानाथ यह गाना भी किसी गाने से कम नहीं है यह गाना छठ पूजा के लिय गाया है इस गाने का व्यूज है 149,902 (लगभग दो लाख )https://www.youtube.com/watch?v=FXrqt…
2 दूसरे नमबर पर गाना है पटना के घाट पर यह गाना को बहुत सुन्दर सुहिरिली आवाज से सजाया है इंदु सोनाली और खेसारी लाल यादव ने भी गाया है और मैथली जी ने इस गाने को अब तक में 399,499 (लगभग चार लाख ) व्यूज मिल चुके है यूट्यूब पर काफी हिट भी हो रहा है https://www.youtube.com/watch?v=ICqbM…
1 पहला नमबर पर गाना है जो की टॉप पर आता है जिसको मैथली ठाकुर ने गाया है काँचहि बाँस के बहँगिया यह गाना भोजपुरी में कल्पना चावला ने भी गाया है बनाया गया है यह गाना यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है इस गाने का व्यूज 658,097 (छह लाख अठावन हजार से भी ऊपर ) है और कमेंट है 1,062 https://www.youtube.com/watch?v=dr0DB…