महोबा संयुक्त कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर किया हल्लाबोल : जनपद महोबा के जिला मुख्यालय में संयुक्त कर्मचारियों ने अपनी कुछ मांगों को ले कर मशालों को हाथ में ले कर रैली निकाली और हल्ला बोल किया |
ये कर्मचारी अपनी मांगों को 21 जनवरी तक पूरा करवाना चाहते हैं , इसलिए इन सभी कर्मचारियों ने एस डी एम को ज्ञापन दिया |
एस डी एम ने आस्वासन दिया कि , और यह ज्ञापन आज ही डी एम महोदय माननीय मुख्य मंत्री जी तक पहुंचा देंगे |
चित्रकूट : वेतन की मांग को लेकर ग्राम विकास अधिकारी बैठे धरने पर
एक कर्मचारी से हमारी रिपोर्टर ने बात कि तो उसने बताया कि यह प्रदेश स्तर की 17 सूत्रीय मांग पत्र है
,हम सभी पुरानी पेंशन बहाल करवाना चाहते हैं ,प्रदेश सर्कार ने कई बार समझौते का वादा किया है लेकिन क्रिया जीरो रहा है ,
और भी कर्मचारियों से बात की तो उन्होने बताया कि हमारे भत्ते भी समाप्त कर दिए गये हैं केंद्र सरकार में नौकरी करने वाले लोगों का वेतन भी हमसे ज्यादा है
और हमारे मुकाबले उन्हें सुविधाएँ भी ज्यादा दी गयी हैं | हम चाहते है कि वेतन और भत्ते में एक रूपता लाई जाये |
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने रिकमेन्डेशन केंद्र सरकार को दी है लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने बहाल नही की है |
दूसरी समस्याए भी बताई कि एक एक विभाग में 30 40 50 % पद खाली पड़े हुए हैं और कार्यरत कर्मचारियों से ही कई पदों का काम लिया जा रहा है
,रिक्त पदों में भर्तियाँ नही हो रही हैं जो भी कर्मचारी भर्ती किये जा रहे हैं वो भी ठेकेदारी के तहत भर्ती हो रही है |
इस तरह से पढ़े लिखे शिक्षित नौजवानो का उत्पीड़न हो रहा है और उनको इस प्रकार गुलामी की तरफ ढकेला जा रहा है |
कर्मचारियों की मांग है कि हमे केंद्र के कर्मचारियों के समान ही सारे भत्ते वेतन मिलना चाहिए
और जब तक ये नि होगा हम ऐसे ही सड़कों में उतरते रहेंगे और प्रदर्शन करते रहेंगे क्युकि हमसे हमारे बुढ़ापे का सहारा पेंशन छीनी जा रही है |