खबर लहरिया औरतें काम पर महोबा : आईपीआरपी शुभदा ने बयां किया कोशिश से कामयाबी तक का सफ़र

महोबा : आईपीआरपी शुभदा ने बयां किया कोशिश से कामयाबी तक का सफ़र

महोबा जिला तहसील कुलपहाड़ गांव जैतपुर की रहने वाली शुभदा वर्मा जो कि एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करती थीं। आज वो उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आईपीआरपी के पद पर कार्यरत हो गयी हैं। शुभदा बताती हैं कि आज वो जिस मुकाम पर खड़ी हैं उसका श्रेय सिर्फ उनकी खुद की कोशिश को जाता है। हमेशा से ही कुछ बड़ा करने की चाह रखने वाली शुभदा का बचपन से सपना था कि वो सरकारी नौकरी करें। लेकिन पैसों की कमी आदि के चलते वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं और उन्हें शादी के बाद प्रिंटिंग प्रेस में जॉब मिल गई।

ये भी देखें – 14 साल की उम्र में बनीं दूध विक्रेता – कोशिश से कामयाबी तक

mahoba news, Know the journey of Shubhada Verma, IPRP of gramin ajivika mission

                ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आईपीआरपी के पद पर कार्यरत शुभदा वर्मा 

इस दौरान ऐसे कई लोग मिले जिन्होंने शुभदा को ग्रामीण स्तर पर किसी संस्था या समूह से जुड़ने की सलाह दी। जिसके बाद 2017 में उन्होंने एक महिला समूह ज्वाइन किया और समूह सखी के पद पर कार्यरत हुईं।

ये भी देखें – फूलन देवी ने अकेले दम पर बच्चों का भविष्य बनाने की संभाली कमान। कोशिश से कामयाबी तक

कुछ दिनों बाद उन्होंने आईपीआरपी के पद के लिए परीक्षा दी और वो उसमें पास हो गयीं। पहले मात्र 800 रूपए महीना कमाने वाली शुभदा आज 8000 रूपए महीना कमा रहीं और अपने परिवार की आर्थिक रूप से पूर्ण सहायता कर रही हैं।

mahoba news, Know the journey of Shubhada Verma, IPRP of gramin ajivika mission

शुभदा समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की हिम्मत देती हैं

इस पद के अंतर्गत शुभदा ग्रामीण योजनाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक करती हैं और समूह की महिलाओं का स्वावलंबन करती हैं। वो चाहती है कि ग्रामीण स्तर पर हर महिला कोशिश करके कामयाबी की सीढ़ियां चढ़े।

ये भी देखें – चित्रकूट : बेलदार से बनीं राजमिस्त्री, कोशिश से कामयाबी तक

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium p  roduct KL Hatke