जिला महोबा, गांव सुकौरा के मंजरा नहदौरा में लोग पिछले 3 साल से पुलिया टूटने की वजह से परेशान हैं। इस बारिश में पानी घुटनों तक आ गया है जो गंदा है और लोग इससे भी परेशान भी हैं। पास के स्कूल तक जाने के लिए भी बच्चों को तालाब की तरह पानी से भरे टूटे रोड से होकर गुज़रना पड़ता है, जिसमें तैरतें जोंक और सांप का भी खतरा रहता है। ग्राम प्रधान मनीषा बौद्ध एवं उनके पति ने इस मामले में खुद एक्शन लेने के बजाये उल्टा गांव के लोगों को एप्लीकेशन लिखकर डीएम से मांग करने को कहा है।
ये भी देखें –
बजट 2024 में पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास की घोषणा, ये आवास गांवो में कहां हैं?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’