खबर लहरिया ताजा खबरें पूर्वजों से चली आ रही है नागपंचमी के दिन होती है यह मीटिंग

पूर्वजों से चली आ रही है नागपंचमी के दिन होती है यह मीटिंग

जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ में नाग पंचमी के दिन अहिरवार समाज में मीटिंग के दौरान चुनाव होता है। जिसमे अध्यक्ष महेंद्र को चुना गया है इनका कहना है कि हर साल नाग पंचमी के दिन इसलिए मीटिंग होती है ताकि अहिरवार समाज में एकता बनी रहे। वह कहते हैं कि वह गरीब है और हर बार उनकी आवाज़ दब जाती है। वह पहले पढ़ नहीं पाए इसलिए शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

अगले एक साल तक बने अध्यक्ष को लोग अपने सारी दुःख-सुख की बाते बतातें हैं। और कहते है की ये हमारे पूर्वजों से चली आ रही है ये परम्परा है इसको आगे भी निभाते रहेंगे।

ये भी पढ़ें :

बुंदेलखंड : त्योहार और उनसे जुड़े व्यंजन

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)