खबर लहरिया Blog महोबा : रोडवेज बस स्टॉप पर लगा फ्रीज़र खराब, यात्रियों को हो रही परेशानी

महोबा : रोडवेज बस स्टॉप पर लगा फ्रीज़र खराब, यात्रियों को हो रही परेशानी

भीषण गर्मी के मौसम में पीने के पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा हैl यह सिर्फ गांव, कस्बों या शहर की समस्या नहीं है बल्कि बस स्टॉप पर भी लोग ठंडा पानी के लिए व्याकुल हैं।

जिला महोबा, कस्बा महोबा, रोडवेज बस स्टॉप पर दो साल पहले फ्रीजर लगा था जो अभी कि स्थिति में बंद पड़ा हैl बस स्टॉप पर आने वाले यात्री गरम पानी पीने को मजबूर हैंl यात्रियों द्वारा बताया जा रहा है की यहाँ के विधायक ने रोडवेज बस स्टॉप में फ्रीजर लगवाया था लेकिन आज की स्थिति में फ्रीजर यहाँ मौजूद अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही से बंद पड़ा हैl

यह है यात्रियों का कहना

श्रीनगर की रहने वाली यात्री रनों ने बताया है कि ऐसी उमस भरी गर्मी में हम लोग इतना गरम पानी कैसे पियेंl ऐसा लग रहा है जैसा कि लोग अपने घरों में चाय बनाकर पीते हैं वैसा यहां पर टंकियों से पानी निकल रहा है और वही पानी यहाँ के यात्री पी रहे हैंl ऐसे गर्मी में गर्म पानी पीते हैं तो बार-बार मुंह सूखता है अगर ठंडा पानी मिल जाता है तो थोड़ा शरीर में तसल्ली हो जाती हैl एक बोतल पानी लेकर घर से चलते हैं जो रास्ते में ही खतम हो जाता है l और थोड़ा बहुत बचा भी होता है वह भी तब तक गर्म हो जाता हैl

नौगांव की रहने वाले सीताराम ने बताया है कि वह कई साथियों के साथ नौगांव से आए हैं और उन्हें लोहड़ी जाना हैl इतना दूर का सफर तय करके आये हैं और अभी भी उन्हें सफर करना हैl कहाँ तक बोतल का पानी खरीदेंl अगर यहाँ ठंडा पानी होता तो भर लेते रास्ता कट जाताl वह आगे कहते हैं की जो नौकरी वाला व्यक्ति है वह भले ही बोतल का पानी खरीद कर पी ले लेकिन एक आम इंसान पानी खरीद कर नहीं पी सकता l मजदूरी करके परिवार का पेट भरने वाले लोग कहाँ पानी खरीद कर पी पाएंगेl और सरकार ने जो कुछ व्यवस्था भी की थी वह भी बिगड़ी हुई हैl

लॉकडाउन खुला लेकिन सरकारी व्यवस्थाएं ठप

महोबा के दिलीप ने हमें बताया कि यहाँ फ्रीजर बहुत दिनों से खराब है लेकिन बस स्टॉप के कर्मचारी ध्यान नहीं देतेl उन्हें सोचना चाहिए की लॉकडाउन खुल गया है यात्रियों की संख्या बढ़ेगीl फिर भी अभी तक ठीक नहीं कराया गयाl

शोपीस रखा है फ्रीजर

बांदा के रहने वाले श्याम ने बताया कि वह अक्सर महोबा और बांदा आते जाते रहते हैंl लगभग 6 महीना से देख रहे हैं कि जो ठंडा पानी पीने के लिए महोबा बस स्टॉप में फ्रीजर लगा है वह बंद ही पड़ा हैl अभी तक ठंडा पानी पीने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि पहले ठंडी, फिर कोरोना वायरस महामारी चल रही थी उस समय पर लोग गर्म पानी पीते थेl पर यहाँ तो टंकी का गरम पानी पीना पड़ रहा है जिससे लोग बीमार हो सकते हैंl उन्होंने आगे बताया कि खाना के बिन लोग रह सकते हैं पर पानी के बिना लोगों का एक घंटा नहीं चलता हैl पानी जीने का एक सहारा वह भी नहीं मिलता हैl भले ही सरकार सारी सुविधाएं दे रही है लेकिन जब तक लोगों को मिलेगी नहीं लोग कैसे जानेंगे l और अगर लोगों को ठंडा पानी नहीं मिलेगा तो यह शोपीस रखकर दिखावा क्यों किया जा रहा है l

जल्द होगी फ्रीजर की मरम्मत- अधिकारी

हेमंत मिश्रा सहायक प्रबंधक महोबा ने बताया है कि फ्रीजर बनवाने के लिए पहले से चर्चा हो रही थी लेकिन लॉकडाउन के चलते कोई मिस्त्री आने के लिए तैयार नहीं थाl और दूसरी बात यह भी है कि यह पूरी तरह से खराब हो चुका हैl मिस्त्री की तलाश है जब भी हमें मिस्त्री मिल जाएगा फ्रिजर बनवाया जाएगा ताकि लोगों को ठंडा पानी मिल सके l

इस खबर की रिपोर्टिंग श्यामकली द्वारा की गयी है। 

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।