खबर लहरिया ताजा खबरें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उमड़ी भीड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उमड़ी भीड़

जिला महोबा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब महोबा पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर उतारा तो उन्हें देखने को भीड़ उमड़ पड़ी। अलग-अलग गांव से लोग अलग-अलग समस्याएं लेकर आएं। चरखारी कस्बा की रहने वाली रानी ने बताया है कि उसने कई बार गैस सिलिंडर के लिए फॉर्म भरा लेकिन सिलिंडर नहीं मिला। वह इस उम्मीद से आयी हैं कि उन्हें सिलिंडर मिलेगा। वह लकड़ी पर खाना बनाती हैं। बरसात में जब लकड़ियां गीली हो जाती हैं तो खाना नहीं बन पाता।

मंझलवारा गांव के रहने वाले कालीचरण का कहना है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण सुनने आए हैं और दरख़्वास्त लगाने आए हैं कि जो गांव के प्रधान ने घोटाला किया है वह उसकी अप्लीकेशन मुख्यमंत्री को देंगे। लेकिन पुलिस फाॅर्स इतनी ज़्यादा थी कि वह सीएम तक पहुंच नहीं पाए। वह कहते हैं कि गांव के प्रधान ने जो तालाब खुदवाया है उसमें बहुत घपला किया है।

रजौली पारा गांव के रहने वाला पप्पू ने बताया है कि हम लोग गरीब आदमी हैं और हमारे पास रहने के लिए मकान नहीं है जिससे हम परेशान रहते हैं। आज हम यहां महोबा आए हुए हैं जिससे कि हम अपनी समस्या सुना सकें। वह यह भी कहते हैं कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो वह गाड़ी से कट कर मर जाएंगे। वह आगे कहते हैं कि हमें रहने के लिए मकान चाहिए और पहनने के लिए कपड़ा चाहिए, खाने के लिए खाना चाहिए। लेकिन उनके पास कुछ नहीं है।

ये भी देखें: 

उज्ज्वला 2.0 का शुभारंभ, महिलाओं ने निकाली योजना की हवा

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)