खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: गौशाला के निर्माण को रोका गया

महोबा: गौशाला के निर्माण को रोका गया

जिला महोबा के कबरई विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत छानी कला गाँव के लोगो का आरोप है कि प्रधान गौशाला बनवाने में मनमानी कर रहा है। हमारे यहां जिला पंचायत के द्वारा टिन शेड लगवाया गया था, जिसका प्रधान घेराव करके गौशाला बना रहा है।

जबकि उस टिन शेड के नीचे बारात रुकती है। हर मंगलवार को बाजार लगती है। इससे लोगों में भारी आक्रोश है। लोग इस गौशाला का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि गांव में और भी सरकारी जमीन पड़ी हैं जहां पर गौशाला बनवाई जा सकती है, यहां पर लोगों के मनोरंजन का कार्यक्रम भी नहीं होता है। यहां पर बरसात में पानी भर जाता है।

गांव के नजदीक भी है अगर किसी तरह की कोई घटना घटती है या जानवर मर जाएंगे तो लोगों का रहना मुश्किल हो जाएगा। लोगों ने इसके लिए प्रशासन को एप्लीकेशन भी दिए है।
अभी तक कोई जांच करने के लिए नहीं आया ह,ै लोग चाहते हैं कि गौशाला कहीं और बन जाए जिसके आने वाले समय में किसी को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इस पूरे मामले को लेकर जब महोबा एसडीएम देवेंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने बाइट देने से मना कर दिया और कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में हैं लेखपाल और सचिव को भेजकर वहां का काम बंद करा दिया गया है।

जल्दी ही कहीं और ग्राम समाज की जमीन देखकर गौशाला बनवाई जाएगी।