खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: महिलाओ को नहीं मिला डिलीवरी का पैसा

ललितपुर: महिलाओ को नहीं मिला डिलीवरी का पैसा

गांव मदनपुर ब्लांक मडावरा जिला ललितपुर इस गांव की डिलीवरी का कहना है की कही बार फारम भी भर चुके है और आशाबहू से भी बोला है और एनम से भी बोला है और अभी तक हम पैसा नहीं आये है और पहले डेलेबरी होती थी तो एक माह भी आ जाते थे और अब तो हम लोगों डेढ या दो साल हो चुके है और अभी तक पैसे नहीं आये है और पहले हम लोगो के पैसा निकलते थे तो एनम हम लोगों से पांच सौ रूपया लेलेती है और फार्म भरा जाता तब भी सौ रूपया देती है

कहते है की सरकारी आस्तपाल भी फिरी दवा होती है डेलेबरी के दोरान पैसा नहीं लगता है पर हम लोगों से तो हर जगह पैसा लिया जाता है और जो सरकारी डेलबरी की खान खुराक के लिये देती है तो वह भी समय से नहीं मिलते है अगर समय से नहीं मिलती हे त़ फिर किस काम के है फिर तो लोगों मजदूरी करके खर्च चलाते है