खबर लहरिया जिला महामना एक्सप्रेस हुई रद्द, 25 अगस्त से खुलेंगे इस लाइन के रूट

महामना एक्सप्रेस हुई रद्द, 25 अगस्त से खुलेंगे इस लाइन के रूट

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में खजुराहो से भोपाल जाने वाली महामना एक्सप्रेस बंद होने से यात्री काफी परेशान है। उनका कहना है कि ट्रेन रद्द होने की खबर उन्हें स्टेशन पर आकर पता चली। कई लोग तो सुबह से आकर बैठे हुए है, उनका कहना है कि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह दूसरा साधन कर सके। कुछ लोगो की परीक्षा भी है और कुछ लोगो को व्यापार के सिलसिले में भोपाल जाना था अब वह या तो ट्रैन के खुलने का इंतज़ार करेंगे या फिर बस से टिकट बुक करवाएंगे।

ये भी देखें – बांदा की बदलती राजनीति। राजनीति, रस, राय

टीकमगढ़ स्टेशन मास्टर, रामावतार मीणा ने ऑफ कैमरा बताया कि रेलवे ट्रैक की तसीरी लाइन पर इंटर लॉकिंग का काम चल रहा है, जिसके चलते इस रूट पर चलने वाली गाड़ी संख्या 23164 खजुराहो भोपाल महामना एक्सप्रेस एवं 23163 भोपाल खजुराहो एक्सप्रेस 22 से 24 अगस्त 2023 तक बंद करवा दी गयी है। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना अखबारों में और स्टेऑन पर पोस्टर के मध्याम से दी गयी है, यहाँ तक की जिन यात्रियों की टिकट रद्द हुई है उनके पूरे पैसे भी उन्हें वापिस भेज दिए जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 25 अगस्त 2023 से इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेन नियमित रूप से चालू हो जाएंगी जिससे यात्रयों को और असुविधा का सामना न करना पड़े।

ये भी देखें – पीएम मोदी के पारिवारिक भारत में सब बढ़िया, हर जगह शांति!

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke