टीकमगढ़ जिले में 15 नवंबर से दिसंबर के अंत तक लुधियाना मेगा ट्रेड फेयर प्रदर्शनी लगी हुई है। प्रदर्शनी में लोग खरीदारी के साथ-साथ अपने परिवार के साथ घूम भी सकते हैं।
टीकमगढ़ जिले के गुलाबी गार्डन में ‘लुधियाना मेगा ट्रेड फेयर प्रदर्शनी’ लगी हुई है। यह प्रदर्शनी हर साल लगती है व काफी मात्रा में लोग इस प्रदर्शनी में घूमने के लिए आते हैं। यह प्रदर्शनी 15 नवंबर से दिसंबर महीने के अंत तक लगी हुई है। आप अपने परिवार, दोस्त या साथी के साथ के इस प्रदर्शनी में जा सकते हैं और मनोरंजन के साथ-साथ ज़रुरत का सामान भी खरीद सकते हैं।
ये भी देखें – अयोध्या : जहाँ है नौकरी के लाले, वहीं 21 साल के हरीश प्रजापति बन गए हैं फेमस यूट्यूबर
प्रदर्शनी में सुरक्षा का भी रखा गया है ध्यान
जिला बधाइंयु के रहने वाले प्रदर्शनी के ठेकेदार ने खबर लहरिया को बताया कि प्रदर्शनी हर साल सर्दियों के समय लगाई जाती है। इस प्रदर्शनी में कम से कम दस जिलों से आये लोगों द्वारा दुकानें लगाई गयी हैं। जैसे – ग्वालियर, सागर, झांसी, ललितपुर, महोबा, दिल्ली, आगरा, लखनऊ आदि।
आगे बताया कि प्रदर्शनी प्रशासन की अनुमति से ही लगाई जाती है जिसमें जिले भर से लोग आते हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनी में लोगों की सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जाती है। यहां छः कैमरे व दो गार्ड भी तैनात किये गए हैं। यह प्रदर्शनी हर साल दो जगह लगाई जाती थी लेकिन इस बार सिर्फ गुलाब गार्डन के पास ही लगाई गयी है।
ये भी देखें – मध्य प्रदेश : ठंड शुरू होते ही बनने लगी उड़द दाल की मज़ेदार बरी
दुकानदार व ग्राहक से जानें प्रदर्शनी के बारे में
यूपी से आये दुकानदार अमित गुप्ता बताते हैं कि वह इस प्रदर्शनी में दूसरी बार आये है। उन्होंने गर्म कपड़ों की दुकानें लगाई है। वह 4 सौ से तीन हज़ार रूपये की रेंज में कपड़े बेच रहे हैं। जिसकी जैसीआय है लोग उसी हिसाब से कपड़े खरीद रहे हैं।
प्रदर्शनी में टीकमगढ़ जिले से घूमने आई कल्पना बताती हैं, वह तकरीबन 10 सालों से प्रदर्शनी घूमने आ रही हैं। प्रदर्शनी में तरह-तरह की दुकानें व अलग-अलग जगहों से आये लोग हैं। वह अपनी बेटियों के साथ यहां आती हैं। खरीदारी करती हैं और घूमती भी हैं।
प्रदर्शनी में कई प्रकार के अचार भी बिक रहे हैं जिसकी खुसबू हर बार उन्हें प्रदर्शनी में खींच लाती हैं। वह यहीं से अचार खरीदती हैं और खत्म होने पर फिर अगली बार भी प्रदर्शनी से ही अचार ले जाती हैं।
प्रदर्शनी में हर तरह की चीज़ें उपलब्ध हैं। लोग यहां घूम सकते हैं और अपने ज़रुरत के सामान की भी खरीदारी कर सकते हैं।
इस खबर की रिपोर्टिंग रीना द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – बिहार के टॉप 5 पारम्परिक और मशहूर व्यंजन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’