एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में चल रहे है मतदान में डमी ईवीएम लगाया गया है जिससे मुंबई पुलिस ने मतदान केंद्र के पास कथित तौर पर डमी ईवीएम लगाने के आरोप में शिवसेना (यूबीटी) के 3 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।
मुंबई में मतदान के दौरान डमी ईवीएम लगाने के आरोप में शिवसेना के तीन कार्यकर्त्ता को हिरासत में लिया गया है। शिवसेना नेता ने कहा “हमारे कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाए।”
लोकसभा के पांचवें चरण में लोकसभा के पांचवें चरण में महाराष्ट्र में आज सोमवार 20 मई को मतदान हो रहे हैं। यह मतदान महाराष्ट्र की 13 सीटों पर हैं और इसमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई साउथ, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी शामिल हैं।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में चल रहे है मतदान में डमी ईवीएम लगाया गया है जिससे मुंबई पुलिस ने मतदान केंद्र के पास कथित तौर पर डमी ईवीएम लगाने के आरोप में शिवसेना (यूबीटी) के 3 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Updates
डमी ईवीएम क्यों लगाए गए?
शिवसेना नेता सुनील राउत ने बताया कि डमी ईवीएम उन मतदाताओं के लिए लगाए गए हैं जिन्हें ईवीएम का प्रयोग करना नहीं आता और डमी ईवीएम मतदान केंद्र से 100 किलो मीटर की दूरी पर लगाए गए थे।
एएनआई ने सोशल मीडिया X पर वीडियो शेयर किया। शिवसेना नेता सुनील राउत का कहना है, “डमी ईवीएम को मतदान केंद्र से 100 मीटर से अधिक दूरी पर रखा गया था। क्योंकि जो लोग वोट डालना नहीं जानते उनके लिए डमी ईवीएम लगाए गए लेकिन पुलिस ने हमारे तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। हम पुलिस से अनुरोध करते हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाए।”
बीजेपी पर लगाया आरोप
शिवसेना नेता ने यह भी आरोप लगाते हुए कि यहां से बीजेपी हारने वाली है कहते हुए कहा कि, “बीजेपी जानती है कि उनका उम्मीदवार यहां से हारने वाला है, इसलिए वे हम पर दबाव बनाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं , लेकिन शिवसेना (यूबीटी) इन सब से नहीं डरेगी…”
#WATCH | On Mumbai Police detaining 3 workers from Shiv Sena (UBT) for allegedly installing dummy EVMs near the polling station in Mumbai, Shiv Sena (UBT) leader Sunil Raut says “Dummy EVM was kept more than 100 metres away from the polling station, for the people who do not know… pic.twitter.com/w5mEuXq0x4
— ANI (@ANI) May 20, 2024
वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’