लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 89 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इनमें कर्नाटक, केरल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, असम, महाराष्ट्र, राजस्थान, मणिपुर शामिल है।
(यह पेज नई जानकारी के साथ अपडेट होता रहेगा। नई जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश करें)
आज शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। 13 राज्यों की 89 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं। इनमें कर्नाटक, केरल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, असम, महाराष्ट्र, राजस्थान, मणिपुर शामिल है।
13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव जारी है। इस दौरान 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5,929 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
बता दें, पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को हुआ था। ये मतदान 21 राज्यों के 102 संसदीय क्षेत्रों में हुए थे। पहले चरण का मतदान प्रतिशत लगभग 64 प्रतिशत रहा।
छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 72 फीसदी से ज़्यादा मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक छत्तीसगढ़ में 72.1 फीसदी मतदान हुआ है।
मणिपुर में पांच बजे तक 76.1 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 5 बजे तक 61 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज़्यादा मतदान 76.2 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद मणिपुर में 76.1 फीसदी वोट डाले गए हैं।
शाम 5 बजे तक 61% वोटिंग, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 5 बजे तक 61 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज़्यादा मतदान 76.2 फीसदी मतदान हुआ है.
‘पीएम इलेक्टोरल बॉन्ड पर जवाब क्यों नहीं दे रहे’ – मीसा भारती
आरजेडी से मीसा भारती, जो बिहार के पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही हैं उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जो आरोप लगा रहे हैं तो वह अपने नेताओं का बयान क्यों नहीं सुन रहे हैं। वह कह रहें हैं कि उन्हें 400 पर सीट चाहिए ताकि वह संविधान में संसोधन कर सकें। उन्हें 400 पार क्यों चाहिए?”
#WATCH | Patna, Bihar: RJD candidate from Patliputra Dr Misa Bharti says, “The PM is making allegations. Is he not able to listen to the statements of his own leaders. They are saying that they want 400 because they want to amend the Constitution. Why do they want ‘400 paar’?…… pic.twitter.com/1PzesyUM4G
— ANI (@ANI) April 26, 2024
तीन बजे तक यूपी की कौन-सी सीट पर कितना फीसदी मतदान
दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक अलीगढ़ में 44.08 प्रतिशत, अमरोहा में 51.44 फीसद, बागपत में 42.92 फीसद, बुलंदशहर में 44.54 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 44.08 फीसद, गाजियाबाद में 41.13 फीसद, मथुरा में 39.45 फीसद और मेरठ में 47.52 फीसद मतदान हो चुका है।
यूपी की 8 सीट पर तीन बजे तक 44 प्रतिशत से अधिक मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर तीन बजे तक 44.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी।
मध्य प्रदेश में दोपहर 3:49 बजे तक 46.68% मतदान दर्ज
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान 6 सीटों पर हो रहे हैं। जिसमें टीकमगढ़, सतना, दमोह, खजुराहो, होशंगाबाद, रीवा शामिल है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी दी कि दूसरे चरण के अंतर्गत दोपहर 3:49 बजे तक 46.68% मतदान हुआ है।
टीकमगढ़ – 49.84%
दमोह – 45.69%
खजुराहो – 43.89%,
सतना – 47.68%
रीवा – 37.55%
होशंगाबाद – 55.79%
दोपहर 3 बजे तक मणिपुर में सबसे ज्यादा मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 68.9 फीसदी मतदान हुआ है।
दोपहर 3 बजे तक दूसरे चरण में 50.3% मतदान दर्ज
लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में 3 बजे तक 13 राज्यों में जहां चुनाव हो रहे हैं। वहां का मतदान प्रतिशत 50.3% दर्ज किया गया है। अब तक मणिपुर, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम और त्रिपुरा में 53% से अधिक मतदान हुआ। महाराष्ट्र में सबसे कम 31% मतदान दर्ज किया गया है।
बेंगलुरु के मतदान केंद्र के बाहर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच झड़प
कर्नाटक में बेंगलुरु के अनेकल में मतदान केंद्र के पास हंगामा हो गया। यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच झड़प तेज होने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दोनों पक्षों को शांत किया गया.
उमर,महबूबा ने चुनाव आयोग से की अनंतनाग-राजौरी लोस सीट पर चुनाव न टालने को गुज़ारिश
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित न करने का अनुरोध किया। निर्वाचन आयोग ने मुगल रोड पर बर्फ़बारी समेत प्रतिकूल मौसम की वजह से अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कार्यक्रम में बदलाव के कुछ दलों और तीन उम्मीदवारों के अनुरोध पर मुख्य सचिव अटल डुल्लू और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों ने यह अपील की।
दूसरे चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा
- असम 46.31%
- बिहार 33.80%
- छत्तीसगढ़ 53.09%
- जम्मू और कश्मीर 42.88%
- कर्नाटक 38.23%
- केरल 39.26%
- मध्य प्रदेश 38.96%
- महाराष्ट्र 31.77%
- मणिपुर 54.26%
- राजस्थान 40.39%
- त्रिपुरा 54.47%
- उत्तर प्रदेश 35.73%
- पश्चिम बंगाल 47.29%
राजस्थान में पोलिंग बूथ पर एक की मौत
राजस्थान के भीलवाड़ा के पुर कस्बे में छगनलाल (80) नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति की वोट डालने से पहले ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छगनलाल अपने पोते के साथ सामुदायिक केंद्र पर वोट देने आए थे। कतार में खड़े-खड़े चक्कर आने से वह गिर पड़े। मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कर्नाटक में वोट डालने के बाद 91 वर्षीय महिला की मौत
कर्नाटक के हुनसूर में आज शुक्रवार को वोट डालने के कुछ मिनट बाद ही 91 वर्षीय पुट्टम्मा नाम की महिला की मौत हो गई। हुनसूर मैसूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
लोकसभा के दूसरे चरण के दौरान कर्नाटक के मैसूर संसदीय क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 25.09% तक पहुंच गया है।
11 बजे तक 13 राज्यों में 25.1% मतदान दर्ज
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 25.1% मतदान दर्ज किया गया हैं। अब तक सबसे अधिक छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा में 35% से अधिक मतदान दर्ज किया गया, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 18.8% मतदान दर्ज किया गया है।
Bangal Lok Sabha Election 2024: बंगाल में 3 लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 31% से अधिक मतदान
पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर 51.17 लाख मतदाताओं में से 31 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने शुक्रवार को 11 बजे तक अपने वोट डाले हैं। इसके जानकारी निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि 11 बजे तक दार्जिलिंग में सबसे अधिक 32.75 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि रायगंज और बालुरघाट में क्रमश: 32.51 प्रतिशत और 28.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
Rajasthan Lok Sabha Election 2024:13 लोकसभा सीटों पर पहले 4 घंटे में 26% मतदान
राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर पहले चार घंटे में 26 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए हैं। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान बांसवाड़ा सीट पर सबसे अधिक 30.04 प्रतिशत और टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर सबसे कम 24 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।
Bihar Lok Sabha Election 2024 : बिहार में 11 बजे तक 21.68% मतदान
Chief Electoral Office, Bihar के X अकाउंट से जानकारी दी गई कि सुबह 11 बजे तक 21.68 प्रतिशत मत दर्ज़ किये गए हैं।
मतदान प्रतिशत:- 11:00 AM@ECISVEEP pic.twitter.com/GDU5Uvv5Q2
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) April 26, 2024
एमपी में 11 बजे तक 28.15% मतदान
दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में 11 बजे तक 28.15% मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इसकी जानकारी दी।
यूपी की 8 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24% से अधिक मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ.है। इसके जानकारी निर्वाचन आयोग ने दी। दूसरे चरण में आज अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है।
- अलीगढ़ में 24.42 फीसदी मतदान
- अमरोहा में 28.45 प्रतिशत वोटिंग
- बागपत में 22.74 फीसदी मतदान
- बुलंदशहर में 23.43% वोटिंग
- गौतमबुद्धनगर में 24.26% मतदान
- गाजियाबाद में 23.19-% वोटिंग
- मथुरा में 23.07 प्रतिशत मतदान
- मेरठ में 25.67% फीसदी मतदान
महाराष्ट्र की 8 लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 7.4 प्रतिशत मतदान
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 8 सीटों पर सुबह 9 बजे तक करीब 7.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विदर्भ क्षेत्र में बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा और यवतमाल-वाशिम सीटों तथा मराठावाड़ा में हिंगोली, नांदेड और परभणी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह 6 तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे तक नांदेड निर्वाचन क्षेत्र में 7.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
-हिंगोली में 7.23 प्रतिशत मतदान
परभणी में 9.72 प्रतिशत वोटिंग
वर्धा में 7.18 प्रतिशत मतदान
अकोला में 7.17 प्रतिशत वोटिंग
अमरावती में 6.34 प्रतिशत मतदान
बुलढाणा में 6.61 प्रतिशत वोटिंग
यवतमाल-वाशिम में 7.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
Phase 2 Updates: बिहार की 5 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.84% मतदान
बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दो घंटे के भीतर औसतन 9.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9.00 तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 8.32 प्रतिशत, 12.01 प्रतिशत, 9.36 प्रतिशत, 8.92 प्रतिशत और 10.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
Phase 2 Updates: एमपी में पहले 2 घंटे में 14 फीसदी मत दर्ज़
मध्य प्रदेश में लोकसभा के दूसरे चरण में छह संसदीय क्षेत्र में वोटिंग जारी है। पहले दो घंटे में राज्य में लगभग 14 फीसदी मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं। शुरुआत के पहले दो घंटे में नौ बजे तक राज्य की छह लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ (अजा), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा एवं होशंगाबाद में कुल 13.82 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। खजुराहो में 13.44, टीकमगढ़ में 13.36, दमोह में 13.34, रीवा में 13.27, सतना में 13.59 और होशंगाबाद में 15.95 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं।
पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर 15 प्रतिशत वोटिंग
पश्चिम बंगाल में 3 लोकसभा सीटों पर 51.17 लाख मतदाताओं में से करीब 15.7 प्रतिशत मतदाताओं ने आज शुक्रवार सुबह 9 बजे तक अपना वोट डाला है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दार्जीलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
- रायगंज में सबसे अधिक 16.49 प्रतिशत मतदान हुआ है
- दार्जीलिंग में 15.74 प्रतिशत वोटिंग हुई
- बालुरघाट में 14.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है
गाजियाबाद में 2 घंटे से ईवीएम मशीन खराब
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान खबर आ रही है कि गाजियाबाद के बूथ संख्या 335 पर पिछले 2 घंटे से ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) बंद है। ये जानकारी कांग्रेस की उम्मीदवार डोली शर्मा ने अपने सोशल मीडिया X पर दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हर जगह मुस्लिम इलाकों में मतदान को धीरे कर दिया गया है और वोटर्स को धमकाया भी जा रहा है।
.@ECISVEEP 2 घंटे से बूथ संख्या 335 #Ghaziabad लोकसभा के नाहल में २ घंटे से मशीन बंद हैं ।
हर जगह मुस्लिम इलाक़ों में वोटिंग स्लो कर रखी है , वोटर्स को धमकाया जा रहा है ।
— Dolly Sharma (@dollysharmaINC) April 26, 2024
खजुराहो में मतदान शुरू
एमपी के खजुराहो लोकसभा सीट पर मतदान होना शुरू हो गया है। युवा व बुज़ुर्ग सभी अपना मत देने पोलिंग बूथ पर पहुँच रहे हैं।
टीकमगढ़ में महिलाओं के लिए पिंक बूथ
टीकमगढ़ के लोकसभा ससंदीय क्षेत्र 06 में महिलाओं के लिए ‘महिला पिंक मतदान केंद्र’ बनाये गए हैं।
छतरपुर में मतदान शुरू
छतरपुर जिले के बूथ नंबर 149 में सुबह सात बजे से मतदान शुरू।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’