इस बार के भोजपुरी पंच तड़का में मैं लेकर आई हु एक ऐसी अभिनेत्री जो की गाने के पीछे की आवाज हर कोई सुनना चाहता है तो भोजपुरी के ज़्यदातर गानों सुनने को मिलती है वो है भोजपुरी प्ले बैक लोक गीत गायिका है कल्पना पटवारी के बारे में जी है इन्होने भोजपुरी फिल्मो में एक से एक बढ़ कर अपनी सुहिरिली आवाज दिया है जो दर्शको खूब भाति है और हर कोई इनका गाना सुन्ना पसंद करता है तो आज के शो में सुनेंगे कल्पना जी के टॉप 5 सांग लेकिन उस से पहले इनके बारे में कुछ जान लेते है कल्पना का जन्म 27 अक्टूबर 1978 को असम के बारपेटा जिले में हुआ था इन्होने बहुत छटे से उम्र से ही संगीत कार्यमक्रम का रिहलस किया इनके पिता विपिन पटवारी जो खुद एक लोकगीत गायक है इनके द्वारा और अभी इन्हे आसानी हुआ सिंगर बनने का कल्पना जी ने कई भोजपुरी गाने गाई है, जिसमे कजरी, विवाह,सोहर जैसे गीत काफी प्रचलित हुए है इन्होने जूनून कुछ कर दिखाने का 2008 नाम के रियल्टी शो में भी भाग लिया था जिसका प्रसारण एनडीटीवि इमेजिन पर हुआ था साथ ही कल्पना ने भिखारी ठाकुर के जीवन और उनके कार्य पर आधारित एल्बम बनाया है कल्पना पटवारी पहली ऐसी भोजपुरी गायिका है जो खड़ी विरहा के वर्षो पुरानी परम्परा के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पेश किया है 2013 में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म विदेशिया, मुंबई में भी दिखाई थी जो फिल्म 8 दिसंबर 2013 को दिखाई गई थी उसके बाद ये धीरे धीरे भोजपुरी इंड्रस्टी में काफी पॉपुलर हो गई
1 पहला नंबर पर गाना है कुछ दिन रहीं ए बलम जी यहाँ एल्बम प्यार के रोग भइल से है जो की 2011 में इस गाने को यूट्यूब पर पब्लिश किया गया है यह गाना काफी सुर हिट रहा था इस गाने का व्यूज है 5,055,492 https://www.youtube.com/watch?v=enMyu…
2 दूसरे नंबर पर गाना है कल्पना जी का गवनवाँ लेइ जा राजा जी, एल्बम गवनवा लेइ जा राजा जी से है इस गाने में कल्पना ने खुद ही गा कर अपनी सुहिरिली आवाज दिया है इस गाने में संगीतकार है राजेश गुप्ता है और गाने को विनय विहारी ने लिखा है इस गाने का व्यूज देखा जाए तो अभी भी इस गाने को देखने का सिलसिला जारी है और व्यूज है 4,132,236 https://www.youtube.com/watch?v=ajQWY…
3 तीसरे नंबर पर गाना है एल्बम बगहा बनल बा नचनिया से बोलले बकरिया काहे बेटा यह गाना यूट्यूब पर आते ही दर्शको ने कल्पना जी को बहुत प्यार दिया और गाने को खूब पंसद भी किया और इस गाने को लिखा है विनय बिहारी जी ने और आवाज तो है ही जानी मानी कल्पना जीका अपनी मधुर आवाज से गाने को सजाई है और व्यूज की बात करे तो गाने का व्यूज है 323,637 https://www.youtube.com/watch?v=nz4oG…
4 चौथे नंबर पर गाना है कल्पना का सबसे दर्द भरा गीत कल्पना जी रोमैंटिक और लोक गीत के अलावा दर्द भरे नग्मे जैसे भी हिट सांग जाती है तो यह एक गाना है जब से पियवा गईल प्रदेश इस गाने में आप खुद देख रहे होंगे की कल्पना जी कितना उदास हो कर गाना गा रही है गाने का व्यूज है 1,119,864 साथ इस गाने में लोगों ने खूब जम कर कमेंट भी किया है https://www.youtube.com/watch?v=o6diX…
पांचवे नंबर पर गाना है एल्बम हाय रे नथुनियाँ से एगो निंबुआ दो चार गो मिर्ची इस गाने को जब रिलीज किया गया था तो सिनेमा हॉल में और पुरे बिहार और उत्तरप्रदेश में तहलका मचा दिया था इस गाने को 2016 में पब्लिश किया है और अब तक में 2,870,379 https://www.youtube.com/watch?v=c37ZR…