खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़: बत्ती गुल, ढिबरी के सहारे बोर्ड परीक्षा

टीकमगढ़: बत्ती गुल, ढिबरी के सहारे बोर्ड परीक्षा

टीकमगढ़ जिले, ब्लाक टीकमगढ़, ग्राम पंचयात काँटी खास हरिजन बस्ती जहाँ पर दो ढाई सौ के वोटर है यहा के लोगों ने बताया हैं कि हमारे गाँव की 12-फरवरी से लाइट नहीं है लगभग एक हफ्ता होने जा रहा है

लाइट काट दी गई लाइट न आने के कारण हम लोग क ई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जैसे की हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है बच्चों के पेपर आने वाले है रात में पड़ाई नहीं कर पाते कितना पड़ते है दिन में ही पड़ पाते हैं और न तो अधेरे में सही से खाना बना पाते हैं

कीड़े मकोड़े का डर रहता है ऐसी समस्या आ रही है और लैनमेन से कहा कि है कि लाइन जोड़ दो कहते हैं कि बिल जमा रहो हम लोगों ने कहा है कि अभी हम लोगों के पास पैसे नहीं है तो अप्रैल में जमा कर देगें क्यों कि अभी हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है
बांदा: बिजली कनेक्शन तो हुआ लेकिन लाइट के दर्शन नहीं
कुछ लोगों के बिल जमा हे कुछ लोगो के बाकी है हम लोगों ने ऑनलाइन 181 पर शिकायत भी की थी तो हम लोगों को जवाब मिला था कि आपकी लाइन जोड़ दी जाएगी और मंगल दिवस में कलेक्टर मैडम को ज्ञापन दिया है तो हम लोगों को आश्वासन दिया गया था कि आपकी लाईट आज ही जोड़ी जाएगी लेकिन अभी तक नहीं लाईट नहीं आयी हैं उदयकुमार रजक पद हैल्पर ने बताया हैं

साहब के निर्देश के अनुसार वहा कि वहाँ की लाईट इसलिए काट क्यों की उन लोगों के बिल जमा नहीं किये गये हैं इसलिए अगर थोड़ा सा ही लोग विल जमा कर देगें तो लाइट जोड़ देगें रामनिवाज गुरजक पद सहायकअभियंता अधिकारी टीकमगढ़ इनका कहना है कि काँटी खास में है हमारे लगभग 22 कनेक्शन धारी है जिसमें वहाँ पर 2लाख 40 हजार बिल राशि बकाया हैं

उन लोगों से निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द बिल जमा कर दिया जाये फिर जल्द से जल्द लाइट जोड़ दी जाये जैसे कि वहां से बिल राशि जमा हो जायेगी वैसे ही वहा की लैन जोड देगें