खबर लहरिया ताजा खबरें बांदा: बिजली कनेक्शन तो हुआ लेकिन लाइट के दर्शन नहीं

बांदा: बिजली कनेक्शन तो हुआ लेकिन लाइट के दर्शन नहीं

जिला् बाँदा  ब्लाक  जसपुरा गांव पिपरोदार का मजरा  भूरा डेरा यहां के लोगो का आरोप है कि 3 माह से  कनेक्शन होने के बाद भी बिजली की सप्लाई न होने के कारण आए दिन पैलानी यह अधिकारी के चक्कर लगाते रहते हैं

सभी लोग ने बताया है कि कई बार हमने पैलानी तहसील में ज्ञापन दिया है अशासन के अलावा कोई कार्यवाही नहीं होती है कल हम पैलानी तहसील में 21 जनवरी 2020 को ज्ञापन देने गए थे अधिकारियों को वहां पर हमारे ज्ञापन नहीं लिया गया है और हम को भगा दिया गया है कहते हैं आप जाइए हर तहसील दिवस को आप आते हैं हर बार ज्ञापन देने जब आप को कह दिया गया है कि अब की कार्यवाही होगी तो कब कारवाही होगी जब लोगों के भूरा डेरा मे 30 कनेक्शन धारक है लोगों को बिल बराबर दिए जा रहा है

लोगों के मोबाइल में मैसेज भेजी जा रही है तो इसके कौन जिम्मेदार होगा अब शांत नहीं बैठेंगे लोगों का आरोप है कि हमारे यहां कोई भी अधिकारी बिजली विभाग से आएगा दिया जाएगा जब तक हमारे घरों की सप्लाई चालू नहीं होंगे 3 महीने का बिल किसी के 3000 का मैसेज भेजा है इसी का 2000 का किसी का 5000 का बिल मोइबल मे मैसेज पर भेजा गया गया है इसलिए लोगोे ने परेशान है जनता का आरोप है कि इसके जिम्मेदार कौन होगे अधिकारी या जनता मैने फोन पर जेई से बात करने की कोशिश किया फोन पर गोल मटोल की बात किया है उसने कहा है कि मैं सिस्टर कंप्यूटर ऑपरेटर हूं जब हमने कहा कि आप इस मामले में काम कब तक आएंगे तो कह रहे थे कि हमारा ही काम हम ही करेंगे आपका जेई से क्या मतलब हैवाराणसी में बिजली विभाग की लापरवाही से गई एक जान

 

जबकि आप जो भी काम होता है हमी को करना पड़ता है मोबाइल पर बात कर रहा था यह तो साफ नजर दिखाई देता है कि यह सबसे ज्यादा अधिकारियों की कमी है बिल लोगों को भेजा जा रहा है जब लोगों के घर में कनेक्शन है और  सप्लाई नहीं चालू है तो बिल किस बात भेजा गया है आय दिन पैलानी यह अधिकारी के चक्कर लगाते फिरते रहते हैं लोगों को कब तक उज्जवला मिलेगा इस बात को लेकर आज अभी कान्नाखेड़ा पावर हाउस के सीस्टर कम्प्यूटर अपलेटर कमलकांत से मेरी बात मोबाइल पर भे है वह गोल मटोल की बात किया है और कह रहा था कि आप कौन हैं आपका क्या नाम है फिर भी वह कह रहा था कि वह हमारा काम है हम जाएंगे वहां और काम करा दिया जाएगा अब देखते हैं आगे वह कब तक काम कएगा या नहीं इसके बाद फिर हम जरूर दोबारा से खबर करने के लिए जाएंगे