खबर लहरिया Blog कंप्यूटर सीखने के बाद काम हुआ बहुत आसान

कंप्यूटर सीखने के बाद काम हुआ बहुत आसान

ललितपुर जिले के चौकी दिग्वार गांव, ब्लाक महरौनी की रहने वाली राधा ने सहजनी शिक्षा केंद्र से 2017 में कंप्यूटर प्रशिक्षण लिया था| जो कि उनके लिए दुनिया का सबसे बडा कार्य है| राधा बताती है कि इससे पहले वह कंप्यूटर के बारे में कुछ नहीं जानती थी कंप्यूटर सीखने के बाद उसे इंटरनेट कि दुनिया का मतलब सीख कदम रखा| तब उसे पता चला कि इंटरनेट आज के समय में लोगों के लिए कितना जरुरी है| उसके जरिए कोई भी काम किया जा सकता हैं|

आज के समय में ऐसा कोई काम नहीं है जो बिना कंप्यूटर के हो इससे  घर बैठे लोग किसी भी देश-विदेश से बात कर सकते हैं और जानकारियां ले सकते हैं|अपनी जानकारियों को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं और जो कोचिंग क्लासेस चल रही है उन बच्चों के पास में बडे़-बडे़ कोचिंग सेंटर जैसे इलाहाबाद और लखनऊ तरह कि सुविधा और बुक नह है,तो वह लोग टैब और मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं और अपनी पढ़ाई का स्तर बढ़ा सकते हैं|आज के समय में इंटरनेट और कंप्यूटर के माध्यम से हम गूगल सर्च कर अनेक प्रकार की जानकारियों को हासिल कर सकते हैं|


महरौनी क्षेत्र बड़वानी कॉलेज में पढने वाली पुजा बताती है कि आज के दुनिया में इंसान के लिए कंप्यूटर के बिना कुछ भी संभव नहीं है और उसका सपना है कि वह इसे  सीख कर आगे बढे़| बैंक और चिकित्सा जैसे क्षेत्र में जहां इसका  बहुत महत्वपूर्ण उपयोगी उन क्षेत्रों में कार्यालय के चित्र वगैरह में कॉलेज कोचिंग में कंप्यूटर से काम करे|

 

-रिपोर्टर राजकुमारी